/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ind-w-vs-sa-w-2025-10-10-08-09-22.jpg)
'वे जीत के हकदार थे', हार के बाद भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान, बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहां हुई चूक Photograph: (X)
IND-W vs SA-W: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में इंडिया का विजय रथ रुक चुका है. बीते दिन साउथ अफ्रीका के हाथों उन्होंने पहली हार का स्वाद चखा. विशाखापट्टनम में खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.
हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीकी टीम को जीत का हकदार बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टीम को कहां सुधार की जरूरत है.
हार के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप के मैच में इंडिया वूमेन ने पहले खेलकर 251 रन बनाए. जिसमें ऋचा घोष (94) का योगदान सबसे अधिक था. भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 गेंदें खेलकर केवल 9 रन ही बना सकीं. जिसके चलते टीम इंडिया साधारण से स्कोर पर सिमट गई. जवाब में साउथ अफ्रीकी ने टीम सात गेंदें पहले ही बाजी मार ली.
पोस्ट मैच इंटरव्यू में हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम को चीजें बदलनी होंगी, और शीर्ष क्रम को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके अलावा 36 वर्षीय खिलाड़ी ऋचा घोष की तारीफ करते हुए बोलीं कि उन्हें विकेटकीपर बैटर की बैटिंग देखकर बहुत खुशी हुई.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल
भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच शो में पहुंची भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,
"मुश्किल मैच, दोनों टीमों ने वाकई अच्छा खेला. हम बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गए. फिर भी 250 के पार पहुंच गए. हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन डी क्लार्क ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, पिच बिल्कुल अलग लग रही थी. वे जीत के हकदार थे.
"(घोष के बारे में) ऋचा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आज ऋचा की बल्लेबाजी देखकर हमें बहुत खुशी हुई. वह बड़ा स्कोर बना सकती हैं. उम्मीद है कि वह ऐसा करती रहेंगी. हमने शीर्ष क्रम में जिम्मेदारी नहीं ली. हमें चीजें बदलनी होंगी. हमें अच्छे स्कोर बनाने होंगे. यह एक लंबा टूर्नामेंट है. यह एक कठिन मैच था, लेकिन इससे बहुत कुछ सीखने को मिला. हमें हमारी सोच को सकारात्मक रखना होगा".