/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ind-w-vs-sa-w-2025-10-10-07-45-36.jpg)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल Photograph: (X)
IND-W vs SA-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 9 अक्टूबर को मैच नंबर-10 आयोजित किया गया. जिसमें इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. 49वें ओवर तक चले सांसें रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही. उन्होंने इंडिया वूमेन को 7 गेंदें रहते 3 विकेटों से करारी शिकस्त दी. जिसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को पॉइंट्ल टेबल में भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
साउथ अफ्रीका ने इंडिया को रौंदा
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई. जिसके चलते मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पहले खेलने आई वूमेन इन ब्लू 49.5 ओवर में 251 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली. वहीं प्रतिका रावल के बल्ले से 37 रनों की पारी निकली.
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो क्लेए टाइरन ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय 81 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई. हालांकि निचले क्रम की बल्लेबाज नादिने डी क्लर्क ने 54 गेंदों पर ताबड़तोड़ 84 रन ठोक इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली. उनके अलावा कप्तान लौरा वॉलवार्ड्ट ने 70 व क्लोए टाइरन ने 49 रनों का योगदान दिया.
पॉइंट्स टेबल का ऐसा है लेखा जोखा
जीत के बाद साउथ अफ्रीका को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. ये टीम अब एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर आ गई है. उनके 3 मैचों में 2 जीत व एक हार समेत 4 अंक हैं. वहीं भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है. जिसके साथ उनके 3 मैचों में 2 जीत व एक हार सहित 2 अंक हैं. उनके नेट रन रेट (0.959) में भी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया फिलहाल तीसरे स्थान पर बरकरार है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
South Africa win the match by 3 wickets.#TeamIndia fought hard and will look to bounce back in the next match 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/G5LkyPuC6v#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSApic.twitter.com/78VvDF1g2I
ये भी पढ़ें: IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स