साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल

IND-W vs SA-W: इंडिया वूमेन ने वीमेंस वर्ल्ड कप में पहली हार का स्वाद चख लिया है. उन्हें बीते दिन साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पटखनी दे दी.

IND-W vs SA-W: इंडिया वूमेन ने वीमेंस वर्ल्ड कप में पहली हार का स्वाद चख लिया है. उन्हें बीते दिन साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पटखनी दे दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India faces setback in icc womens world cup points table after losing to South Africa

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल Photograph: (X)

IND-W vs SA-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 9 अक्टूबर को मैच नंबर-10 आयोजित किया गया. जिसमें इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. 49वें ओवर तक चले सांसें रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही. उन्होंने इंडिया वूमेन को 7 गेंदें रहते 3 विकेटों से करारी शिकस्त दी. जिसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को पॉइंट्ल टेबल में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने इंडिया को रौंदा

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई. जिसके चलते मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पहले खेलने आई वूमेन इन ब्लू 49.5 ओवर में 251 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली. वहीं प्रतिका रावल के बल्ले से 37 रनों की पारी निकली.

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो क्लेए टाइरन ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय 81 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई. हालांकि निचले क्रम की बल्लेबाज नादिने डी क्लर्क ने 54 गेंदों पर ताबड़तोड़ 84 रन ठोक इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली. उनके अलावा कप्तान लौरा वॉलवार्ड्ट ने 70 व क्लोए टाइरन ने 49 रनों का योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार भारत को हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली मैच वीनिंग पारी

पॉइंट्स टेबल का ऐसा है लेखा जोखा

जीत के बाद साउथ अफ्रीका को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. ये टीम अब एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर आ गई है. उनके 3 मैचों में 2 जीत व एक हार समेत 4 अंक हैं. वहीं भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है. जिसके साथ उनके 3 मैचों में 2 जीत व एक हार सहित 2 अंक हैं. उनके नेट रन रेट (0.959) में भी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया फिलहाल तीसरे स्थान पर बरकरार है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स

South Africa India Women ICC Womens World Cup India Women vs South Africa Women IND-W vs SA-W ICC Womens world cup IND W vs SA W
Advertisment