/newsnation/media/media_files/2025/10/09/ind-w-vs-sa-w-odi-world-cup-2025-2025-10-09-23-39-53.jpg)
IND W vs SA W ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
IND vs SA: भारतीय टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार भारत को हराया. टीम इंडिया के दिए 252 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. नादिन डी क्लार्क ने नाबाद 84 रनों की मैच वीनिंग पारी खेलीं. वहीं लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 और क्लोए टाइरन 49 रनों का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका ने 81 रन पर गंवा दिए थे 5 विकेट
टीम इंडिया के दिए 252 की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की आधी टीम 81 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. तजमिन ब्रिट्स बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. फिर सुने लूस (5), मारिजाने केप (20), एनेके बोश (1) और सिनालो जफ्टा (14) रन बनाकर चलती बनीं.
लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली 70 रनों की पारी
इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट और क्लोए टाइरन के बीच छठें विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन फिर क्रांति गौड़ ने भारत को लौरा वोल्वार्ड्ट के रूप में बड़ी सफलता दिलाई. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 111 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेंली. इसके बाद लगा कि भारत ने इस मैच में वापसी कर ली है, लेकिन फिर नादिन डी क्लार्क और क्लोए टाइरन ने 7वें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के इरादे पर पानी फेर दिया.
नादिन डी क्लार्क ने खेली मैच वीनिंग पारी
स्नेह राणा ने क्लोए टाइरन को जरूर पवेलियन भेजा, लेकिन दूसरे छोर से नादिन डी क्लार्क (Nadine de Klerk) टिकी रहीं और मैच जिताकर ही लौटीं. क्लोए टाइरन 66 गेंद पर 49 रन बनाईं. जबकि नादिन डी क्लार्क ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की तूफानी पारी खेलीं. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाया. भारत के लिए क्रांति गौड़, स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और अमरजीत कौर को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 251 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके 4 छक्के लगाए. प्रतिका रावल ने 56 गेंद पर 37 रन बनाईं. जबकि आखिरी में स्नेह राणा ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए क्लोए टाइरन ने 3 विकेट लीं. मारिजाने केप, नादिन डी क्लार्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा को 2-2 विकेट मिली. जबकि तुमी सेखुखुने को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: 'एक गेंद की वजह से उसे मिल रहे हैं मौके', हर्षित राणा के सेलेक्शन पर अब आर अश्विन ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से मिल रही प्लेइंग 11 में जगह, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया पीछे का प्लान