'एक गेंद की वजह से उसे मिल रहे हैं मौके', हर्षित राणा के सेलेक्शन पर अब आर अश्विन ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात

R Ashwin on Harshit Rana: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अब हर्षित राणा को टीम इंडिया में लगातार मिल रहे मौके पर सवाल खड़े किए हैं.

R Ashwin on Harshit Rana: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अब हर्षित राणा को टीम इंडिया में लगातार मिल रहे मौके पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
R Ashwin on Harshit Rana

R Ashwin on Harshit Rana Photograph: (Social Media)

R Ashwin on Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है. इससे पहले एशिया कप 2025 में भी हर्षित को चुना गया था. राणा को लगातार टीम में  मौका मिल रहा है. इतनी ही नहीं राणा को तीनों फॉर्मेट में मौका मिला रहा है. जबकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में हर्षित राणा के चुने जाने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisment

आर अश्विन ने हर्षित राणा के सेलेक्शन पर उठाए सवाल

टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठा चुके हैं. अब पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आर अश्विन ने अपने YouTube चैनल पर रहा कि मुझे यकीन नहीं है कि उसे क्यों चुना जा रहा है. मैं सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में जाकर हर्षित के टीम में शामिल होने की वजह जानना चाहूंगा. मुझे जो कारण समझ आता है वह यह है कि ऑस्ट्रेलिया में हमे एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो बल्लेबाजी भी कर सके. 

आर अश्विन ने आगे कहा कि किसी को भरोसा है कि हर्षित बल्लेबाज कर सकता है, इसलिए उसे नंबर-8 के लिए चुन रहे हैं, लेकिन मुझे उसकी बल्लेबाजी झमता को लेकर कोई यकीन नहीं है. 2 साल पहले उसने आईपीएल में एक शानदार गेंद फेंकी थी जो बल्ले के किनारे से लगकर निकली थी, जिसपर नीतीश कुमार रेड्डी आउट हुए थे. उस एक गेंद के लिए वो काफी समय से खेल रहा है. 

हर्षित राणा के इंटरनेशनल करियर

हर्षित राणा की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच में सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैचों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं 3 टी20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. हालांकि बल्ले से उनका कोई योगदान नहीं रहा है. हाल में एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें मौका मिला था, लेकिन उन्होंने विकेट लेकर 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए थे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से मिल रही प्लेइंग 11 में जगह, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया पीछे का प्लान

यह भी पढ़ें:  Shivam Dube: शिवम दुबे ने सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया शतक, IND vs AUS टी20 सीरीज का हैं हिस्सा

Harshit Rana R Ashwin gautam gambhir Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment