/newsnation/media/media_files/2025/10/09/shubman-gill-on-nitish-kumar-reddy-2025-10-09-17-18-41.jpg)
Shubman Gill on Nitish Kumar Reddy Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल किया था. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी को जगह देने के पीछे के कारण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अपनी प्लानिंग का खुलासा किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं नीतीश रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी ने साल 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था. इसके बाद नीतीश को इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में मौका मिला था. उन्होंने शुरुआत में अच्छा किया, लेकिन सीरीज के बीच में ही वो चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा.
अब नीतीश कुमार रेड्डी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन घरेलू पिच को देखते हुए उनकी जगह प्लेइंग 11 में एक स्पिन ऑलराउंडर को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि भारत की पिचें स्पिनर के लिए मददगार साबित होती है.
नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर क्या बोले शुभमन गिल?
इसी को लेकर जब शुभमन गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच इसे लेकर बात हुई थी. हम विदेशी दौरे पर तेज गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज की कमी महसूस कर रहे थे. नीतीश के लिए यह नाइंसाफी होगी कि हम उन्हें सिर्फ विदेशी दौरे के लिए ही प्लेइंग 11 में शामिल करें. खासकर तब जब हमे अगले एक साल से ज्यादा के समय में घर में ही टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में उन्हें ज्यादा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिलेगा. गिल ने आगे कहा कि हम नीतीश को घर में पूरा समय देना चाहते हैं.
Want to win everything that we have in the upcoming months: Shubman Gill
— BCCI (@BCCI) October 9, 2025
Captain Shubman Gill speaks about his aspirations after being appointed as the #TeamIndia ODI skipper 🇮🇳🙌#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGillpic.twitter.com/htiVcwXHNd
यह भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल दिल्ली के मैदान पर रचेंगे इतिहास? डॉन ब्रेडमैन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान
यह भी पढ़ें: "रोहित भाई की तरह मैं भी", ODI कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का रोहित शर्मा पर पहला बयान, कही बड़ी बात