Shivam Dube: शिवम दुबे ने सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया शतक, IND vs AUS टी20 सीरीज का हैं हिस्सा

Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी के वॉर्मअप मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दुबे का ये फॉर्म Team India के लिए अच्छी खबर है.

Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी के वॉर्मअप मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दुबे का ये फॉर्म Team India के लिए अच्छी खबर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shivam Dube

Shivam Dube Photograph: (Social Media)

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. इससे पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुंबई के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ दिया है.

Advertisment

शिवम दुबे ने जड़ा शतक

शिवम दुबे (Shivam Dube) घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए उन्हें मुंबई के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने वॉर्मअप मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है. दुबे ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुबे किस फॉर्म में हैं. शिवम दुबे ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. अब इस सीजन भी मुंबई की टीम उम्मीद करेगी कि दुबे बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दें.

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया के स्क्वाड में मिली है जगह

एशिया कप 2025 में भी शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था.बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है.

शिवम दुबे का फर्स्ट क्लास करियर

शिवम दुबे की फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 मैचों की 40 पारियों में 1541 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. दुबे ने 44.02 की औसत और 69.69 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान नाबाद 121 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 58 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनामी 2.76 और औसत 21.72 रहा है. 53 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से मिल रही प्लेइंग 11 में जगह, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया पीछे का प्लान

यह भी पढ़ें:  "कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा

sports news in hindi cricket news in hindi shivam dube ranji trophy
Advertisment