/newsnation/media/media_files/2025/10/09/shivam-dube-2025-10-09-18-52-16.jpg)
Shivam Dube Photograph: (Social Media)
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. इससे पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुंबई के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ दिया है.
शिवम दुबे ने जड़ा शतक
शिवम दुबे (Shivam Dube) घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए उन्हें मुंबई के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने वॉर्मअप मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है. दुबे ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुबे किस फॉर्म में हैं. शिवम दुबे ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. अब इस सीजन भी मुंबई की टीम उम्मीद करेगी कि दुबे बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दें.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया के स्क्वाड में मिली है जगह
एशिया कप 2025 में भी शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था.बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है.
HUNDRED FOR SHIVAM DUBE 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2025
- Dube smashed Hundred from just 63 balls against Maharashtra in the Warm up match ahead of the Ranji Trophy. pic.twitter.com/6Ip9M5MhJB
शिवम दुबे का फर्स्ट क्लास करियर
शिवम दुबे की फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 मैचों की 40 पारियों में 1541 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. दुबे ने 44.02 की औसत और 69.69 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान नाबाद 121 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 58 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनामी 2.76 और औसत 21.72 रहा है. 53 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से मिल रही प्लेइंग 11 में जगह, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया पीछे का प्लान
यह भी पढ़ें: "कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा