लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आखिरकार शुभमन गिल की किस्मत चमकी. भारतीय कप्तान टॉस जीतने में कामयाब रहे. इसपर टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आखिरकार शुभमन गिल की किस्मत चमकी. भारतीय कप्तान टॉस जीतने में कामयाब रहे. इसपर टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gambhir bumrah jadeja congratulates Shubman Gill for finally winning the toss

लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई Photograph: (X)

Shubman Gill: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरी है. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. जहां टॉस भारत के पक्ष में रहा. उन्होंने अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी चुनी.

Advertisment

कप्तान शुभमन गिल की किस्मत आखिरकार इस मैच में चमकी. 26 वर्षीय खिलाड़ी लगातार 6 बार टॉस हारने के बाद इस बार सफल रहे. जिसपर कोच गौतम गंभीर और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी. 

शुभमन गिल की चमकी किस्मत

शुभमन गिल की आखिरकार किस्मत चमकी. वह टॉस जीतने में कामयाब हो गए. हालांकि ये लगातार छह दफा टॉस हारने के बाद हुआ. जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वह एक भी बार टॉस नहीं जीत सके थे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला. जब सिक्का उछला और लगातार छठी दफा गिल के विपक्ष में चला गया.

दूसरे टेस्ट में मगर वह लकी साबित हुए. इस बार भारतीय कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस के बाद जब वह अपने खेमे की ओर गए, वहां मौजूद कोच गौतम गंभीर, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें हाथ मिलाकर बधाई दी. सबके चेहरे पर मुस्कुराहत थी. सब इस 'अभिशाप' के टूटने पर राहत की सांस ले रहे थे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.  

ये भी पढ़ें: 'वे जीत के हकदार थे', हार के बाद भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान, बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहां हुई चूक

पहले बैटिंग कर रही है टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. दोनों ने मिलकर पहले 4 ओवर में 10 रन जोड़े. फिलहाल भारतीय टीम के सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं. फिलहाल इस श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की कोशिश अंतिम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की रहेगी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल

India vs West Indies IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi shubman gill captain Shubman Gill Toss Shubman Gill
Advertisment