/newsnation/media/media_files/2025/10/10/yashasvi-jaiswal-2025-10-10-12-31-43.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा, दूसरे टेस्ट में जड़ दी शानदार फिफ्टी Photograph: (X)
Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है. जहां मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले खेल रही है. उनका आगाज कमाल का रहा है. जिसका काफी हद तक श्रेय लेफ्ट हैंड बैटर यशस्वा जायसवाल को जाता है.
जिन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इस दौरान 23 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 13वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया. इस पारी के साथ जायसवाल ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. जो पहले टेस्ट के बाद उनकी आलोचना कर रहे थे.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल का बल्ला पहले टेस्ट में खामोश रहा था. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में वह 54 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जहां एक तरफ बाकी बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेलीं, यशस्वी ने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मक बातें कही जाने लगीं. हालांकि अगले ही मैच में युवा बल्लेबाज ने दिखा दिया कि उनमें कितना दम है.
भारतीय ओपनर ने 82 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में पचास रन ठोक दिए. उन्होंने 29वें ओवर में जेडन सील्स को 3 चौके जड़े. जिसके जरिए उनके टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी आई. यशस्वी अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. 23 वर्षीय बैटर ने 66 रन बना लिए हैं. ये पारी 102 गेंदों पर आई. जिसमें 12 चौके शामिल हैं. साथ ही जायसवाल ने 64.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: स्पिन के जाल में फंसे केएल राहुल, अच्छी शुरुआत के बाद स्टंप होकर गंवाया अपना विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने बनाई पकड़
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मुकाबले के दौरान भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. लंच तक इस टीम ने एक विकेट पर 94 रन बनाए थे. वहीं दूसरे सेशन में खेलने उतरे दोनों नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने महज 6 ओवर में 37 रन जोड़ दिए. समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 134 रन बना लिए थे. उनके 9 विकेट अभी भी सुरक्षित हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
That's half-century no. 1⃣3⃣ for Yashasvi Jaiswal in Tests! 👏
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
A solid knock to guide #TeamIndia's batting effort 👍
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19pic.twitter.com/PRRzSer9RQ
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की