/newsnation/media/media_files/2025/10/10/yashasvi-jaiswal-2025-10-10-11-10-46.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की Photograph: (X)
IND vs WI: दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम इस समय बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. वहीं केएल राहुल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में यशस्वी ने कमाल कर दिया. मुंबई के महज 23 साल के क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिसके लिए उनकी जमकर सराहना की जा रही है.
यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल
यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने बहुत कम समय में अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाई. युवा खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मैट में अपनी उपयोगिता साबित की.
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा कारनामा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने तीन हजार रने पूरे कर लिए. भारतीय खिलाड़ी ने केवल 50 मैचों में ये कारनामा किया.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट
बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल अब तक बेहद शानदार नजर आए हैं. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक शॉट लगाए हैं. साथ ही विंडीज टीम का कोई भी बॉलर उन्हें परेशान नहीं कर सका है. यशस्वी ने एक और बड़ी पारी की नींव रख दी है. फिलहाल वह 66 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान अब तक 6 चौके लगाए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 50 का रहा है.
अब तक ऐसा रहा है करियर
12 जुलाई, 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 26 टेस्ट, एक वनडे व 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 48 पारियों में करीब 2300 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उनके नाम 22 पारियों में 723 रन दर्ज है. इकलौते एकदिवसीय में वह 15 रन बनाने में कामयाब रहे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
5⃣0⃣-run stand up ✅
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
KL Rahul 🤝 Yashasvi Jaiswal #TeamIndia openers with a solid start 💪
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFirstBank | @klrahul | @ybj_19pic.twitter.com/QEOaod6kjy
ये भी पढ़ें: लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई