/newsnation/media/media_files/2025/10/10/kl-rahul-2025-10-10-11-41-35.jpg)
IND vs WI: स्पिन के जाल में फंसे केएल राहुल, अच्छी शुरुआत के बाद स्टंप होकर गंवाया अपना विकेट Photograph: (X)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच चल रही शानदार साझेदारी टूट चुकी है. विंडीज टीम के स्पिनर जोमेल वारिकन ने केएल को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. राहुल जो अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, वह स्टंप होकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा दिया.
केएल राहुल के साथ हुआ 'धोखा'
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रीज पर आते ही कुछ लाजवाब शॉट लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. आमतौर पर वह टेस्ट में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस दफा केएल का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 38 रन जड़ दिए.
अपनी पारी के दौरान केएल ने 5 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.37 का रहा. जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है. मगर उनसे एक गलती हो गई. जिसके चलते वह बड़ा स्कोर करने का मौका गंवा बैठे. 18वां ओवर वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन डाल रहे थे. उनकी तीसरी बॉल पर केएल ने क्रीज से निकलकर सुरक्षात्मक तरीके से खेलने का प्रयास किया.
लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद उनके बल्ले के आगे गिरकर गजब का टर्न लेती हुई विकेटकीपर के पास चली गई. विकेट के पीछे मौजूद टेविन इमलाच ने कोई गलती नहीं की और पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दी. केएल राहुल क्रीज से बहुत दूर रह गए. उन्हें लगा गेंद सीधी रह जाएगी. जिसके चलते वह पूरी तरह चकमा खा गए.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की
भारत को लगा पहला झटका
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 58 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. उनके आउट होने के बाद साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे. जिन्होंने पहली ही गेंद पर जबरदस्त चौका जड़ा. लंच तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 94 रन था. 28 ओवरों का खेल हो चुका है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
That will be Lunch on Day 1️⃣
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
Yashasvi Jaiswal and Sai Sudharsan end the session with 94/1 on the board 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 | @klrahulpic.twitter.com/0xuAKIIIP9
ये भी पढ़ें: लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई