/newsnation/media/media_files/2025/10/10/jasprit-bumrah-record-ind-vs-wi-test-2025-10-10-12-03-29.jpg)
जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
Jasprit Bumrah Record: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही. आज यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबले का पहला दिन है. मेजबान कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के मैदान पर गेंद डाले एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.
जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ा रिकॉर्ड
अरुण जेटली स्टेडियम में बिना कोई गेंद डाले ही जसप्रीत बुमराह ने एक खास सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, जसप्रीत 10 अक्टूबर को अपना 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं. इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में 50 मुकाबले खेलने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं. वहीं ऐसा करने वाले जस्सी 7वें भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं. उनसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.
बुमराह का शानदार करियर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद उन्हें सबसे पहले टी20, फिर वनडे और साल 2018 में टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला. उन्होंने भारत के लिए अबतक 50 टेस्ट में 222 विकेट लिए हैं. साथ ही 89 वनडे और 75 टी20 मैचों में क्रमश: 149 और 96 विकेट हासिल किए. फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर मौजूद है.
दिल्ली टेस्ट का अबतक का हाल
बात की जाए भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट की तो, शुभमन गिल ने 6 मैचों के बाद आखिरकार टॉस जीता. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना चुकी है. यशस्वी जायसवाल 81 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं तो साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 16 रन बनाए हैं. खबर लिखने तक दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है. केएल राहुल 36 रन बनाकर जॉमेल वैरिकन का शिकार बने.
यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की
यह भी पढ़ें - IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट
यह भी पढ़ें - लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई