/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ind-vs-wi-2nd-test-2025-10-10-16-35-03.jpg)
IND vs WI 2nd Test Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन ने चटकाए.
केएल राहुल जल्दी लौटे थे पवेलियन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन ने केएल राहुल आउट कर भारत को पहला झटका दिया. राहुल 54 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए.
शतक से चूके साई सुदर्शन
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन (Sai Surdarshan) के बीच 193 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया. लेकिन फिर इस साझेदारी को भी जोमेल वारिकन ने ही तोड़ा. उन्होंने साई सुदर्शन पवेलियन का रास्ता दिखाया. साई सुदर्शन सिर्फ 13 रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 165 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.
शतक लगाकर नाबाद हैं यशस्वी जायसवाल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 253 गेंदों पर 173 रन बनाकर नाबाद हैं. जायसवाल के पास दूसरे दिन की शुरुआत में ही दोहरा शतक लगाने का मौका होगा. वहीं कप्तान शुभमन गिल 68 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
What a player! 👏@ybj_19 joins South African icon #GraemeSmith to score the most Test tons (7) by an opener aged 23 or younger! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 10, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/8pkqpa9s4Z#INDvWI 👉 2nd Test, Day 1 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/aig46QChOd
यह भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK