/newsnation/media/media_files/2025/10/10/yashasvi-jaiswal-2025-10-10-14-52-28.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीछे छोड़ा Photograph: (X)
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. 23 वर्षीय युवा ने इस दौरान अपना शतक भी पूरा कर लिया. फिलहाल ये खिलाड़ी नाबाद हैं और बड़ी पारी की तरफ अग्रसर हैं.
यशस्वी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ को पछाड़कर बड़ी अचीवमेंट अपने नाम की.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अनेकों रिकॉर्ड बना दिए हैं. हैरानी की बात ये है कि वह अभी महज 23 साल के हैं. उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में ये खिलाड़ी नाकाम रहे थे. अगले ही मैच में उन्होंने अपनी गलती से सबक लेते हुए पहली पारी में सेंचुरी लगा दी.
लेफ्ट हैंड बैटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 145 गेंदों का सामना करके सैंकड़ा पूरा किया. उन्होंने टी ब्रेक से ठीक पहले ये कारनामा किया. यशस्वी अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. भारतीय ओपनर ने 188 गेंदों का सामना करके 122 रन जड़े हैं. जिसमें 17 चौके शामिल है. जायसवाल ने 65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने लपका ऐसा कैच, जोंटी रोड्स को भी देखकर होगा गर्व, वीडियो वायरल
भारतीय खिलाड़ी ने ये बड़ा कीर्तिमान बनाया
इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट इंटरनेशनल में 7 शतक लगाने के ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ा. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 50 पारियों में सात सेंचुरी जड़ी थी. जायसवाल ने उनकी तुलना में दो पारियां कम खेली हैं. टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर के 48 पारियों में 7 सैंकड़े हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
📸📸
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
A 💯 to remember 😍
Rate Yashasvi Jaiswal's innings so far 👇
Updates ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19pic.twitter.com/3LY101kuna
ये भी पढ़ें: IND vs WI: स्पिन के जाल में फंसे केएल राहुल, अच्छी शुरुआत के बाद स्टंप होकर गंवाया अपना विकेट