/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ind-w-vs-sa-w-2025-10-10-12-13-34.jpg)
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने लपका ऐसा कैच, जोंटी रोड्स को भी देखकर होगा गर्व, वीडियो वायरल Photograph: (X)
इंडिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच खेला गया आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मैच कमाल का रहा. जहां रोमांच अपने चरम पर था. इस मुकाबले में भारतीय टीम पराजित हुई. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने अगर 20-30 रन अधिक बनाए होते, तो परिणाम शायद उनके पक्ष में जाता.
मुकाबले के दौरान फील्डिंग का एक अनूठा नमूना देखने को मिला. जब भारत की क्रांति गौड़ ने अपने फॉलो थ्रू में एक तेज तर्रार कैच लिया. जिसे देख महान फील्डर जोंटी रोड्स को भी गर्व महसूस होगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्रांति गौड़ ने लिया शानदार कैच
क्रांति गौड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान तजमिन ब्रिट्स एक कमाल का कैच लिया. ये वाकया साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के समय तीसरे ओवर में हुआ. भारतीय तेज गेंदबाज ने दाएं हाथ की बैटर को स्टंप्स के बीच ओवर पिच बॉल डाली. जिसपर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्रीज से आगे निकलकर सामने की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया. बॉल सीधी बॉलर की दिशा में गई.
क्रांति ने बड़ी ही फुर्ती के साथ अपने फॉलो थ्रू में गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए रिटर्न कैच लेना आसान नहीं होता. उसका शरीर काफी गति में होता है. मगर 22 वर्षीय क्रांति गौड़ ने सही तरह अनुमान लगाकर बॉल अपने हाथों में समा लिया. कैच लेने के बाद वह जमीन पर गिरीं. हालांकि उन्होंने कैच को पूरा किया. जिसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की
गेंदबाजी में भी किया कमाल
राइट आर्म पेसर क्रांति गौड़ ने वीमेंस वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में अपनी गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया. जिन्होंने 9 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ಇದು ಪಂದ್ಯದ ಅತ್ಯುತ್ತಮ ಕ್ಯಾಚ್ ಎಂದರೂ ಅಡ್ಡಿಯಿಲ್ಲ!🫡👌🏻🔥
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) October 9, 2025
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #CWC25 👉 IND 🆚 SA | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports 2 ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#WomenInBluepic.twitter.com/ctZeD7EDRP
ये भी पढ़ें: लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us