/newsnation/media/media_files/2025/10/10/nz-w-vs-ban-w-2025-10-10-21-51-39.jpg)
NZ W vs BAN W Photograph: (Social Media)
NZ W vs BAN W: न्यूजीलैंड ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens ODI World Cup 2025) के 11वें मैच में बांग्लादेश को 100 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के दिए 228 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 39.5 ओवरों में 127 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश के लिए फाहिमा खातून ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेलीं. जबकि राबेया खान ने 25 रन बनाईं. इसके अलावा बांग्लादेश की कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं.
बांग्लादेश की रही थी खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड के दिए 228 रनों की पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 33 रन के स्को पर 6 विकेट गंवा दिए. शर्मीन अख़्तर (3), रुब्या हैदर (4) और शोभना मोस्तारी (2), निगार सुल्ताना (4), सुमैया ऐक्तर (1) और शोरना अख़्तर (1) रन बनाकर चलती बनीं. नाहिदा अख़्तर के रूप में बांग्लादेश ने 7वां विकेट गंवाया. नाहिदा अख़्तर 32 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुईं.
इसके बाद राबेया खान भी 39 गेंद पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौंट गईं. फिर निशिता ए निशी 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद फाहिमा खातून के रूप में बांग्लादेश ने आखिरी विकेट गंवाया. फाहिमा खातून ने टिकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. फाहिमा 80 गेंद पर 34 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं.
न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के लिए जेस कर और लिया तहुहू ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाईं. रोजमेरी मेयर ने 2 विकेट हासिल कीं. जबकि एमेलिया कर और ईडन कार्सन को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम ने 9 विकेट पर 227 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ब्रुक हॉलिडे ने सबसे ज्यादा 104 रनों पर 69 रनों की पारी खेली. जबकि सोफी डिवाइन ने 85 गेंद पर 65 रन बनाईं. इसके अलावा मैडी ग्रीन ने 25 और सुज़ी बेट्स ने 29 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए राबिया खान ने 3 विकेट चटकाईं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: फैंस के बीच बुरे फंसे रोहित शर्मा, निकलना हुआ मुश्किल, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK
यह भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे