/newsnation/media/media_files/2025/10/11/yashasvi-jaiswal-2025-10-11-09-53-18.jpg)
तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके यशस्वी जायसवाल, एक छोटी सी गलती के चलते गंवाया अपना विकेट Photograph: (X)
Yashasvi Jaiswal: दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने भारत को सबसे बड़ा झटका दिया है. डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया. यशस्वी अपने तीसरे दोहरे शतक से महज 25 रनों से चूक गए. हालांकि वह अपनी गलती की वजह से आउट हुए. डग आउट में जाने के बाद युवा ओपनर के चेहरे पर काफी निराशा नजर आ रही थी.
यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूके
यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे. भारतीय ओपनर ने 3 सेशन से अधिक समय क्रीज पर बिताया. लेफ्ट हैंड बैटर 257 गेंदों पर 175 रन बनाकर खेल रहे थे. अपनी पारी में यशस्वी ने 22 चौके लगाए थे. ऐसा लग रहा था कि वह तीसरा दोहरा शतक जड़ने में कामयाब हो जाएंगे. हालांकि यहीं उनसे बड़ी गलती हो गई.
दूसरे दिन के खेल में पहले सत्र के दौरान जायसवाल रन आउट हो गए. ये वाकया 92वें ओवर के दौरान हुआ. जेडन सील्स के ओवर की दूसरी गेंद भारतीय बल्लेबाज ने मिड ऑफ की तरफ खेला. वह शॉट लगाते ही रन के लिए दौड़ पड़े.
नॉन स्ट्राइक पर मौजूद शुभमन गिल ने उन्हें मना किया. इतने में टैगेनारिन चंद्रपॉल ने बॉल पकड़कर विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया. यशस्वी ने क्रीज में वापस जाने का प्रयास किया. हालांकि जब विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेरीं, तब वह काफी पीछे थे. उन्हें अंपायर ने रन आउट करार किया.
ये भी पढ़ें: भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो
रिएक्शन जमकर हो रहा है वायरल
रन आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल बेहद हताश नजर आ रहे थे. उन्होंने निराशा में अपना सिर पीट लिया. ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते-जाते भी वह मायूस दिखाई दिए. वहीं डग आउट में बैठने के बाद उन्होंने काफी देर तक अपना हेलमेट नहीं उतारा था. उनके चेहरे के हावभाव को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
— Pat (@starlord_208) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान