Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1

Yashasvi Jaiswal Records: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन की पारी खेल एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.

Yashasvi Jaiswal Records: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन की पारी खेल एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1

यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1 Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

Yashasvi Jaiswal Records: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन की पारी खेल एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. भारत और विंडीज टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 427 रन बना दिए हैं. यशस्वी पहले सेशन में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. लेकिन इससे पहले उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisment

इस मामले में आगे निकले यशस्वी 

इंग्लैंड के जो रूट मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन एक मामले में अब वह यशस्वी जायसवाल से पीछे हो गए हैं. दरअसल, यशस्वी अपने टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर उन्होंने 48 पारियों में 2418 रन बनाए हैं, जबकि जो रूट ने 44 पारियों में 2307 रन जड़े हैं. दिल्ली टेस्ट से पहले जायसवाल इंग्लिश बल्लेबाज से पीछे थे. 

रन-आउट हुए यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे वह अपनी गलती से ही आउट हो सकते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही. पारी के 92वें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी ने मिड ऑन की दिशा में सिंगल लेने की कोशिश की.

नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शुभमन गिल ने स्टार्ट लिया लेकिन फिर रुक गए. ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज को आधी पिच पर खड़ा होकर रन-आउट होना पड़ा. जायसवाल ने 258 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए, वह अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए. 

दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम का जलवा 

टीम इंडिया के आगे वेस्टइंडीज कहीं भी टिक नहीं पा रही है, आज यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन है. खबर लिखने तक लंच ब्रेक हो चुका है, भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 427 रन बना दिए हैं. शुभमन गिल 75 और ध्रुव जूरेल 7 के स्कोर पर नाबाद हैं, उनसे पहले साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी क्रमश: 87 और 43 रन बनाए थे.  

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें - भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi IND vs WI 2nd Test Live IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi Yashasvi Jaiswal record Yashasvi Jaiswal records Yashasvi Jaiswal
Advertisment