/newsnation/media/media_files/2025/10/11/rohit-sharma-2025-10-11-09-19-39.jpg)
रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिन धुरंधर बैटर ने मुंबई के एक लोकल ग्राउंड पर अभ्यास किया. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. इस दौरान एक नन्हा फैन उनसे मिलने जा पहुंचा. जिसके बाद हिटमैन ने कुछ ऐसा किया, सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
रोहित शर्मा ने किया दिल छू लेने वाला काम
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके अभ्यास सत्र से जुड़ा हुआ है. इसमें रोहित अपना बैट किट बैग में रख रहे हैं. तभी एक नन्हा फैन उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनसे मिलने की कोशिश करता है. वहीं स्टार क्रिकेटर का सिक्योरिटी गार्ड उस बच्चे को रोकने का प्रयास करता है.
हालांकि रोहित शर्मा उसे ऐसा करने से मना करते हैं और उस नन्हे फैन को अपने पास आने देते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड की उस हरकत से रोहित नाराज हो जाते हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इसे फैंस रोहित शर्मा की दरियादिली बता रहे हैं. वीडियो के नीचे कमेंट्स में लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो
फैंस ने हिटमैन की जमकर की तारीफ
'संजय त्यागी' नाम के यूजर ने रोहित शर्मा के वीडियो के नीचे कमेंट किया, "रोहित शर्मा अपने फैंस के साथ काफी विनम्र हैं". वहीं 'शकील भट्ट' का कहना था, "इसलिए हम आपसे प्यार करते हैं रोहित भाई". 'द भारत पैट्रिऑट' नाम के हैंडल ने लिखा, "वह हमेशा सबके पसंदीदा रहेंगे". इसके अलावा 'डॉक्टर बोधीसत्व' ने कहा, "ऐसे ही नहीं वो सबका फेवरेट है".
यहां देख सकते हैं वीडियो और रिएक्शन
A security guard stopped a kid a bit too harshly, Rohit immediately intervened and asked him to let the kid come. 🥹🤌🏻
— Rohan💫 (@rohann__45) October 10, 2025
Truly Ro is one of the kindest souls. ❤️
pic.twitter.com/nkiUuAN9fr
Rohit Sharma 45 is very humble with his fans
— Sanjay Tyagi (@Sanjay_tyagi143) October 11, 2025
He will always be the favourite for anyone
— The Bharat Patriot (@Patriot__Bharat) October 10, 2025
That is why we love u Rohit bhai
— Shakeel Bhat (@Aasimbhat1007) October 11, 2025
Aise hi nahi woh sabka favourite hai ♥️
— Dr Bodhisattwa sharma (@Bodhisattwasha2) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान