शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें जायसवाल डॉक्टर बन गिल का इलाज कर रहे हैं.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें जायसवाल डॉक्टर बन गिल का इलाज कर रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yashasvi Jaiswal concussion checks shubman gill video goes viral

शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान कई मजेदार वाकये हुए. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. वहीं कुछ तस्वीरें व वीडियोज भी वायरल हुई. एक वीडियो में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल कप्तान शुभमन गिल का कनकशन चेक कर रहे हैं. जिसपर गिल मुस्कुराने लगे. 

Advertisment

यशस्वी जायसवाल बने 'डॉक्टर'

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का एक मजेदार वीडियो सामने आ रहा है. ये वीडियो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट का है. मैच के पहले दिन ये दोनों एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. गिल स्ट्राइक पर थे. तभी एक गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. नियमानुसार भारतीय कप्तान को कनकशन चेक से गुजरना था. टीम का डॉक्टर खिलाड़ी की मानसिक स्थिति सामान्य है या नहीं, इसकी जांच करता है. 

बॉल लगते ही शुभमन ने अपना हेलमेट उतार दिया. वह कनकशन चेक के लिए तैयार थे. हालांकि असल डॉक्टर से पहले यशस्वी जायसवाल ने उनकी जांच की. वायरल वीडियो में भारतीय ओपनर शुभमन गिल को दो उंगली दिखाकर पूछ रहे हैं कि 'ये कितनी उंगलियां हैं'. गिल अपने साथी खिलाड़ी की हरकत पर मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पाए. 

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने

दोनों ने शानदार पारियां खेलीं 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी. यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों का सामना करके 175 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके लगाए. हालांकि उन्होंने रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया.

उनके बाद शुभमन गिल ने भी सेंचुरी जड़ दी. भारतीय कप्तान के बल्ले से 196 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी निकली. 26 वर्षीय बैटर अपनी पारी के दौरान नाबाद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का विकेट गिरते ही उन्होंने पारी घोषित कर दी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके यशस्वी जायसवाल, एक छोटी सी गलती के चलते गंवाया अपना विकेट

India vs West Indies Ind Vs Wi Shubman Gill Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Yashasvi Jaiswal video yashasvi jaiswal run out Yashasvi Jaiswal
Advertisment