/newsnation/media/media_files/2025/10/11/anil-kumble-on-yashasvi-jaiswal-run-out-2025-10-11-12-36-57.jpg)
क्या यशस्वी जायसवाल के RUN-OUT में शुभमन गिल की थी गलती? अनिल कुंबले ने किया साफ Photograph: (Source - Social Media/ Jio Hotstar)
Anil Kumble on Yashasvi Jaiswal Run Out: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 175 के स्कोर पर रन-आउट हो गए. उनकी मैरथॉन पारी का दर्दनाक अंत हुआ, उस समय नॉन स्ट्राइकर छोर पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल खड़े थे. सोशल मीडिया पर विवाद चल उठा कि गिल की गलती से यशस्वी आउट हुए हैं. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने साफ कर दिया है कि आखिर रन-आउट मामले में गलती किसकी थी.
अनिल कुंबले ने शुभमन को नहीं माना दोषी
अनिल कुंबले जियो-हॉटस्टार के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं, लंच ब्रेक के दौरान उनसे यशस्वी जायसवाल के रन-आउट को लेकर सवाल किया. जिस पर कुंबले ने साफ कहा कि वहां रन नहीं था लेकिन फिर भी यशस्वी दौड़ पड़े. ऐसे में गिल को इस मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा,
"हमने ऐसी कोई उम्मीद नहीं की थी या सोचा भी नहीं था कि जायसवाल ऐसी गलती करेंगे. शायद उन्होंने शॉट बहुत अच्छी तरह खेला और उन्हें लगा होगा कि गेंद उनके दाईं या बाईं ओर के फील्डर को चकमा दे देगी. लेकिन गेंद सीधे मिड-ऑफ फील्डर के पास गई उन्होंने तुरंत थ्रो कर दिया जिससे जायसवाल के पास वापस आने का मौका नहीं था."
Anil kumble - Greatest Test player of India imb
— naym (@7hubman7ill) October 11, 2025
pic.twitter.com/86S38N86OH
कैसे रन-आउट हुए यशस्वी जायसवाल
92वें ओवर की पहली गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे, उन्होंने फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला. शॉट बेहद तेज था ऐसे में फील्डर तेजनारायण चंद्रपॉल के पास भी गेंद उम्मीद से पहले पहुंच गई. उन्होंने बिना कोई देरी किया स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया. शुभमन गिल इस दौरान अपनी जगह पर ही थे और रन के लिए मना कर रहे थे. लेकिन तब तक यशस्वी आधी पिच पर पहुंच चुके थे. गेंद को पकड़ते ही विकेटकीपर ने विकेट उड़ा दी.
दोहरे शतक से चूके जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 258 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके निकले. 23 वर्षीय खिलाड़ी के हाथ से तीसरा दोहरा शतक जड़ने का मौका निकल गया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 दोहरे शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1
यह भी पढ़ें - तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके यशस्वी जायसवाल, एक छोटी सी गलती के चलते गंवाया अपना विकेट
यह भी पढ़ें - भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो