IND vs WI: वेस्टइंडीज के फाइटबैक से 5वें दिन तक पहुंचा दिल्ली टेस्ट, जीत के लिए भारत को बनाने हैं इतने रन

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने 63 स्कोर बना लिया है.

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने 63 स्कोर बना लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Delhi Test reaches fifth day

Delhi Test reaches fifth day Photograph: (social media)

IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फाइटबैक ने दिल्ली टेस्ट मैच में मानो जान फूंक दी है. भले ही ये टीम पहली पारी में 248 पर आउट हो गई हो, लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया और 390 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. इस तरह दिल्ली टेस्ट मैच में पांचवें दिन तक जा पहुंचा है और भारत को जीतने के लिए 63 रन बनाने हैं.

Advertisment

भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज के हाथों मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के आखिर तक 63 रन बना लिए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत का एक विकेट भी गिरा, जो तेज खेलने की मंशा से 8 रन बनाकर आउट हो गए.

मगर, फिर दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 25(58) और साई सुदर्शन 30(47) के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत ने 63 रन बना लिए हैं, लेकिन दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए अभी भी उन्हें 58 रनों की जरूरत है.

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन

270 रनों की लीड के साथ भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए मैदान पर बुलाया था. मगर, कैरेबियाई टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया और बोर्ड पर 390 रन लगा दिए. इस दौरान जॉन कैंपबेल 115 और शे होप 103 ने शतकीय पारी खेली. वहीं, आखिर में जेडेन सील्स 32 और जस्टिन ग्रीव्स 50* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 390 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

चौथी बार फॉलोऑन देकर बैटिंग कर रहा है भारत

भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 41 बार विरोधी टीम को फॉलोऑन करने पर मजबूर किया है. जिसमें से सिर्फ 3 बार चौथी पारी में दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी. अब दिल्ली टेस्ट में ये चौथी बार है जब भारत को फॉलोऑन देकर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा है और तो और मैच पांचवें दिन तक जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: 132 गेंदों बाद भारत को मिला आखिरी विकेट, 390 पर ऑलआउट वेस्टइंडीज, टीम इंडिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: हाशिम आमला ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-XI, विराट को किया बाहर, इस दिग्गज को दिया नंबर-4

दिल्ली टेस्ट भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट India vs West Indies Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment