/newsnation/media/media_files/2025/10/13/india-vs-west-indies-2025-10-13-15-41-52.jpg)
india vs west indies Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में क्रीज पर डटने की ताकत दिखाई, लेकिन कुलदीप यादव ने भारत की वापसी कराई. पूरी वेस्टइंडीज टीम 390 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
390 पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज
दिल्ली टेस्ट में फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने फाइटबैक किया. पहला विकेट कैरेबियाई टीम का पहला और दूसरा विकेट जल्टी गिर गया था, लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए जॉन कैंपबेल और शे होप के बीच 177 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने इनकी मैच में वापसी कराई थी. कैंपबेल 115 और होप 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए.
कप्तान रोस्टन चेज ने 40, विकेटकीपर तेविन 12, खारी पेरी जीरो, जोमेल वॉरिकन 3, एंडरसन फिलिप 2 रन पर आउट हुए. वहीं, आखिर में वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट जेडेज सील्स के रूप में गिरा और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई. वहीं, भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन खिलाया था. नतीजा ये रहा कि अब भारत के सामने वेस्टइंडीज ने 121 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है.
𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤!
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
Jasprit Bumrah wraps up the innings with his 3⃣rd wicket ☝️#TeamIndia need 1⃣2⃣1⃣ runs to win the match and the series 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/N0Z0vsZwkL
आखिरी विकेट के लिए तरसा भारत
वेस्टइंडीज के टेलेंडर बल्लेबाजों ने कमाल का जज्बा दिखाया. कैरेबियाई टीम के 9 विकेट 96.5 ओवर में 311 के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज तरसते दिखे. जी हां, 132 गेंदों के बाद भारत को आखिरी विकेट मिला, जो जसप्रीत बुमराह ने चटकाया. इस पूरी पारी में ही भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया है. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रवींद्र जडेजा - वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत