IND vs WI: 132 गेंदों बाद भारत को मिला आखिरी विकेट, 390 पर ऑलआउट वेस्टइंडीज, टीम इंडिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य

IND vs WI: भारत के साथ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने फाइट बैक किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 390 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है.

IND vs WI: भारत के साथ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने फाइट बैक किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 390 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs west indies

india vs west indies Photograph: (social media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में क्रीज पर डटने की ताकत दिखाई, लेकिन कुलदीप यादव ने भारत की वापसी कराई. पूरी वेस्टइंडीज टीम 390 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

Advertisment

390 पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज

दिल्ली टेस्ट में फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने फाइटबैक किया. पहला विकेट कैरेबियाई टीम का पहला और दूसरा विकेट जल्टी गिर गया था, लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए जॉन कैंपबेल और शे होप के बीच 177 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने इनकी मैच में वापसी कराई थी. कैंपबेल 115 और होप 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए.

कप्तान रोस्टन चेज ने 40, विकेटकीपर तेविन 12, खारी पेरी जीरो, जोमेल वॉरिकन 3, एंडरसन फिलिप 2 रन पर आउट हुए. वहीं, आखिर में वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट जेडेज सील्स के रूप में गिरा और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई.

भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई. वहीं, भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन खिलाया था. नतीजा ये रहा कि अब भारत के सामने वेस्टइंडीज ने 121 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है.

आखिरी विकेट के लिए तरसा भारत

वेस्टइंडीज के टेलेंडर बल्लेबाजों ने कमाल का जज्बा दिखाया. कैरेबियाई टीम के 9 विकेट 96.5 ओवर में 311 के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज तरसते दिखे. जी हां, 132 गेंदों के बाद भारत को आखिरी विकेट मिला, जो जसप्रीत बुमराह ने चटकाया. इस पूरी पारी में ही भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया है. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रवींद्र जडेजा - वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत

India vs West Indies Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment