/newsnation/media/media_files/2025/10/13/hashim-amla-virat-kohli-world-best-test-playing-xi-2025-10-13-15-36-43.jpg)
हाशिम आमला ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-XI, विराट को किया बाहर, इस दिग्गज को दिया नंबर-4 Photograph: (Source - Google/Internet)
Hashim Amla Best Test Playing XI - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. 10 हजार रन की दहलीज पर खड़े होने के बावजूद उन्होंने अपने सबसे फेवरेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
नंबर-4 पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 1 दशक तक राज किया. लेकिन जब बात वर्ल्ड की हो तो उनका कद थोड़ा छोटा नजर आता है. कुछ ऐसा ही मानना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला का है. जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग एलेवन चुनी जिसमें विराट के लिए कोई जगह नहीं बनी.
हाशिम आमला ने चुनी प्लेइंग-XI
हाशिम आमला ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग एलेवन में ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को चुना है. इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने क्रमश: 8625 और 9265 रन बनाए हैं. इसके बाद हाशिम आमला की प्लेइंग एलेवन में नंबर-3 पर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने जगह बनाई है.
उनके नाम 13288 टेस्ट रन है. वहीं नंबर-4 के लिए पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने विराट कोहली की जगह रिकी पोंटिंग को रखा है. पोंटिंग ने टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं, जबकि विराट का करियर 9230 टेस्ट रन पर सिमट कर रह गया.
नंबर-6 पर सचिन तेंदुलकर
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज की चुनी गई टीम में एक और हैरान कर देने वाली वजह है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को नंबर-6 पर रखा है. उन्होंने अधिकतर करियर में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी. सचिन से ऊपर नंबर-5 के लिए ऑल राउंडर जैक कैलिस को चुना है. उन्होंने 13289 रन के साथ 292 विकेट भी लिए हैं. नंबर-7 के लिए 8765 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स को जगह दी गई है.
गेंदबाजी क्रम में इन 4 दिग्गजों को जगह
हाशिम आमला की ओर से चुनी गई बेस्ट टेस्ट प्लेइंग एलेवन में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने अपनी जगह बनाई है. इन दोनों स्पिनर के जादूगरों ने टेस्ट में क्रमश: 800 और 708 टेस्ट विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाजों के स्लॉट के लिए डेल स्टेन और ग्लेन मैकग्राथ को चुना गया है.
हाशिम आमला की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-XI
मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, ग्लेन मैकग्राथ
यह भी पढ़ें - उम्र, फिटनेस या फॉर्म, किसपर निर्भर होगा रोहित- विराट का ODI फ्यूचर, रवि शास्त्री ने बताया
यह भी पढ़ें - फॉलोऑन देने के बावजूद आखिरी बार कब भारत ने की बालेबाजी? मौजूदा टीम में किसी का नहीं हुआ था डेब्यू
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल, BCCI ने कर दिया साइडलाइन