IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में साई सुदर्शन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, लेकिन वो मैच के दौरान बाउंड्री पर बैठकर सैंडविच खाते नजर आएं.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में साई सुदर्शन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, लेकिन वो मैच के दौरान बाउंड्री पर बैठकर सैंडविच खाते नजर आएं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sai Sudharsan

Sai Sudharsan Photograph: (Social Media)

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाउंड्री लाइन के पास बैठकर सैंडविच खाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

साई सुदर्शन को कैच पकड़ते लगी थी चोट

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इस मैच की पहली पारी में 87 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए थे. वहीं साई सुदर्शन ने जॉन कैम्पबेल का एक शानदार कैच पकड़ा था, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे. कैच पकड़ते वक्त साई सुदर्शन को चोट भी लगी भी लगी थी, जिसकी वजह से देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह बतौर सब्सटीट्यूट फील्डिंग के लिए आए थे. 

बाउंड्री पर सैंडविच खाते नजर आए साई सुदर्शन

दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के तीसरे दिन चोट की वजह से साई सुदर्शन फील्डिंग के लिए नहीं आए थे. इसी दौरान वो बाउंड्री के बाहर बैठकर सैंडविच खा रहे थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक फैंस उनसे चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की अपील कर रहा है. फैंस ने कहा कि गुजरात से निकल जाओ, CSK में अपकी जरूरत है. 

साई सुदर्शन का टेस्ट करियर

साई सुदर्शन की टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7 पारियों में 234 रन बनाए हैं, जिसमे सिर्फ 2 अर्धशतक शामिल है.  इसके अलावा साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें:  हाशिम आमला ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-XI, विराट को किया बाहर, इस दिग्गज को दिया नंबर-4

यह भी पढ़ें:  उम्र, फिटनेस या फॉर्म, किसपर निर्भर होगा रोहित- विराट का ODI फ्यूचर, रवि शास्त्री ने बताया

Sai Sudharsan ind vs wi 2nd odi Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment