इधर मैदान पर खेला जा रहा था मैच, उधर स्टैंड में लड़की ने लड़के पर बरसा दिए चांटे ही चांटे, वायरल हुआ वीडियो

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टैंड में लड़की ने लड़के पर चांटे बरसा दिए, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टैंड में लड़की ने लड़के पर चांटे बरसा दिए, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
girl-slaps-a-boy during delhi test in arun jaitley stadium video goes viral

girl-slaps-a-boy during delhi test in arun jaitley stadium video goes viral Photograph: (social media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. फॉलोऑन में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने जज्बा दिखाया और दूसरी पारी में चौथे दिन 380 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह कैरेबियाई टीम ने भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, भारत ने 63 रन बना लिए हैं और अब पांचवें दिन मेजबानों को जीतने के लिए महज 58 रन बनाने हैं. मगर, खेल के चौथे दिन स्टैंड्स में एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Advertisment

लड़की ने लड़के की कर दी पिटाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, खेल के चौथे दिन जब कैरेबियाई टीम का स्कोर 4 विकेट पर 293 रन पर था, तभी कैमरा स्टैंड्स पर गया. जहां एक लड़की और लड़का साथ में बैठे थे. लड़की, लड़के पर चांटे ही चांटे बरसा रही थी और लड़का मुस्कुरा रहा था. बीच-बीच में लड़की को भी मुस्कुराते देखा गया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अतरंगी कमेंट कर रहे हैं.

भारत को जीतने के लिए बनाने हैं 58 रन

वेस्टइंडीज के फाइटबैक का नतीजा है कि दिल्ली टेस्ट मैच का खेल पांचवें दिन तक जा पहुंचा है. भारत ने 270 रनों की लीड के साथ कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन खिलाया. मगर, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और 390 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह उन्होंने भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 63/1 रन बना चुकी है और अब पांचवें दिन भारत को जीतने के लिए 58 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें: IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल

Viral Video India vs West Indies Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment