/newsnation/media/media_files/2025/10/13/girl-slaps-a-boy-during-delhi-test-in-arun-jaitley-stadium-video-goes-viral-2025-10-13-20-02-07.jpg)
girl-slaps-a-boy during delhi test in arun jaitley stadium video goes viral Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. फॉलोऑन में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने जज्बा दिखाया और दूसरी पारी में चौथे दिन 380 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह कैरेबियाई टीम ने भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, भारत ने 63 रन बना लिए हैं और अब पांचवें दिन मेजबानों को जीतने के लिए महज 58 रन बनाने हैं. मगर, खेल के चौथे दिन स्टैंड्स में एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
लड़की ने लड़के की कर दी पिटाई
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, खेल के चौथे दिन जब कैरेबियाई टीम का स्कोर 4 विकेट पर 293 रन पर था, तभी कैमरा स्टैंड्स पर गया. जहां एक लड़की और लड़का साथ में बैठे थे. लड़की, लड़के पर चांटे ही चांटे बरसा रही थी और लड़का मुस्कुरा रहा था. बीच-बीच में लड़की को भी मुस्कुराते देखा गया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अतरंगी कमेंट कर रहे हैं.
This isn't love , it's a preliminary sign of domestic violence. If ur partner is showing such signs leave them ASAP https://t.co/1glQNixWP2
— ACID (@acid_mid) October 13, 2025
भारत को जीतने के लिए बनाने हैं 58 रन
वेस्टइंडीज के फाइटबैक का नतीजा है कि दिल्ली टेस्ट मैच का खेल पांचवें दिन तक जा पहुंचा है. भारत ने 270 रनों की लीड के साथ कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन खिलाया. मगर, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और 390 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह उन्होंने भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 63/1 रन बना चुकी है और अब पांचवें दिन भारत को जीतने के लिए 58 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल