दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच महिला विश्वकप 2025 का 14वां मैच खेला गया. विशाखापट्टनम में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में बांग्लादेश को 3 विकेटों से मात दी

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच महिला विश्वकप 2025 का 14वां मैच खेला गया. विशाखापट्टनम में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में बांग्लादेश को 3 विकेटों से मात दी

author-image
Mohit Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक Photograph: (Source - Social Media/ICC)

SA W vs BAN W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में बीते सोमवार यानि 13 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 14वां मैच खेला गया. विशाखापट्टनम में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में बांग्लादेश को 3 विकेटों से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोरना अक्तर की तूफानी फिफ्टी के बूते 232 रन बनाए थे. जिसके जवाब में लौरा वुल्फार्ट की कप्तानी वाली टीम ने 3 विकेट शेष रहते 235 रन बना लिए और आखिरी ओवर में जीत अपने नाम की. 

Advertisment

शर्मिन और शोरना ने जड़ी फिफ्टी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी रही. फरगाना हक(30) और रुब्या हैदर (25) ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. उनके अलावा शर्मिन अक्तर ने 77 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे. 40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 164 रन ही था.

ऐसे में निचले क्रम की बल्लेबाज शोरना अक्तर ने 35 गेंदों में  3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली और टीम का संयुक्त स्कोर 232 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया. 

क्लो ट्रियोन ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत 

233 रन के लक्ष्य का पिच करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक बनाने वाली तंजीम ब्रिट्स दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान लौरा वुल्फार्ट और अनिके बॉश के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. लेकिन फिर महज 20 रन के अंतराल में अगले 4 विकेट गिर गए.

सिर्फ 78 के स्कोर पर आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.  इस मुश्किल घड़ी में क्लो ट्रियोन और अनुभवी ऑल राउंडर मारिजान काप ने पारी को संभाला. दोनों ने क्रमश: 62 और 56 रन बनाकर अफ्रीकी टीम को जीत की दहलीज पार कराई. 

दक्षिण अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक 

इसके साथ ही आपको बता दें कि पहला मैच हारने के बाद यह महिला वर्ल्ड कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका की तीसरी जीत है. बांग्लादेश 4 में से अबतक 1 ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ने का शानदार मौका, अब सिर्फ इतने रनों की जरूरत

यह भी पढ़ें - Wazir Mohammad Dies: पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

यह भी पढ़ें - IND vs WI: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ इतनी बार हुआ है ऐसा, जानें कब-कब मिली टीम इंडिया को जीत

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Womens ODI World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment