/newsnation/media/media_files/2025/10/13/rohit-sharma-odi-records-2025-10-13-23-03-56.jpg)
Rohit Sharma ODI Records Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma ODI Records: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लगभग 8 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. रोहित 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे. इस मैच में रोहित बल्ले से कमाल करते हैं, तो उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. दरअसल रोहित एक मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं.
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में कुल 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने 302 वनडे मैचों में कुल 14181 रन अपने नाम किए हैं. विराट कोहली शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. कोहली वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित के पास सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. गांगुली ने 308 वनडे मैचों में कुल 11221 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक औक 71 अर्धशतक शामिल है. जबकि रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के पास अब सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका है.
रोहित अब तक 256 वनडे मैचों में 11168 रन बना चुके हैं. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. अब रोहित को गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 53 रनों की जरूरत है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 53 रन बना देते हैं तो वो सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्ला खूब चलता है. ऐसे में रोहित के लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है. बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'दिल्ली की पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी उपलब्धि', 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर बोले वाशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ इतनी बार हुआ है ऐसा, जानें कब-कब मिली टीम इंडिया को जीत