IND vs AUS: पहला ODI नहीं खेल पाएंगे ये 2 खिलाड़ी, निजी कारणों के चलते हुए बाहर

IND vs AUS ODI Series: 19 अक्टूबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले वनडे में 2 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे.

IND vs AUS ODI Series: 19 अक्टूबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले वनडे में 2 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: पहला ODI नहीं खेल पाएंगे ये 2 खिलाड़ी, निजी कारणों के चलते हुए बाहर

IND vs AUS: पहला ODI नहीं खेल पाएंगे ये 2 खिलाड़ी, निजी कारणों के चलते हुए बाहर Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS ODI Series: 19 अक्टूबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में खेलने वाली है. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा 7 महीने के बाद क्रिकेट एक्शन में नजर आने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया पहली बार टीम इंडिया कोई वनडे मैच खेलने वाली है. लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर आई है क्योंकि 2 खिलाड़ी 19 अक्टूबर को होने वाले पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. 

Advertisment

ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर 

दरअसल, भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के लेग स्पिनर एडम जैम्पा और जोश इंग्लिस 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं. उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार जैम्पा की पत्नी दूसरी बार मां बनने वालीं हैं ऐसे में डिलीवरी के कारण जैम्पा मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं इंग्लिस पूरी तरह से फिट नहीं है, उनकी पिंडली की चोट अभी ठीक नहीं हो पाई है. 

3 साल बाद वनडे में वापसी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि 3 साल के लंबे अंतराल के बाद मैथ्यू कुहनेमन की वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्हें एडम जैम्पा की परछाई के रूप में देखा जाता है. भारत में उन्होंने साल 2023 में टेस्ट सीरीज खेली थी, श्रीलंका में उन्हें 4 वनडे मैच खेलने का अनुभव है. अगर उन्हें 19 अक्टूबर को मौका मिलता है तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह उनका पहला वनडे मैच होगा. उन्होंने अबतक अपने करियर में 5 टेस्ट खेलते हुए 25 विकेट लिए हैं. जबकि 4 वनडे मैचों में 6 बल्लेबाजों को आउट किया.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें 

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा. 
 
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनेसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा. 

यह भी पढ़ें - IND vs WI: 'दिल्ली की पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी उपलब्धि', 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर बोले वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़ें - "मैं पानी नहीं पिलाऊंगा, बाहर करना है तो कर दो", जब भारतीय ओपनर ने एमएस धोनी को दिखाए तेवर

यह भी पढ़ें - Wazir Mohammad Dies: पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Sports News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Adam Zampa ind vs aus odi schedule IND vs AUS ODI ind vs aus odi records ind-vs-aus
Advertisment