/newsnation/media/media_files/2025/10/13/ms-dhoni-team-india-virender-sehwag-2025-10-13-18-40-05.jpg)
"मैं पानी नहीं पिलाऊंगा, बाहर करना है तो कर दो", जब भारतीय ओपनर ने एमएस धोनी को दिखाए तेवर Photograph: (Source - Google/Internet)
Virender Sehwag on MS Dhoni: किसी भी टीम गेम में खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बिठाना सबसे बड़ी चुनौती होता है. खास तौर से अगर टीम का कप्तान कोई युवा खिलाड़ी हो तो सीनियर को साथ लेकर चलना कठिन टास्क बन जाता है. कुछ ऐसा ही दिक्कतों का सामना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को करना पड़ा था. एक समय था जब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने माही की कप्तानी में खेला. इस दौरान एक स्टार खिलाड़ी ने धोनी क हड़का दिया था.
एमएस धोनी को इस खिलाड़ी ने हड़काया
महेंद्र सिंह धोनी से पंगा लेने वाला और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग थे. साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान माही ने वीरू को प्लेइंग एलेवन से बाहर कर गौतम गंभीर और फिर रॉबिन उथप्पा को मौका दिया था. जिससे नाराज होकर सहवाग ने कप्तान से कहा था कि मैं बाहर बैठने आया हूं. उन्होंने कहा,
"जब मैं 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था तो वनडे टीम में बाहर बैठना पड़ा था, मुझे मुख्य-11 में जगह नहीं मिली. जिसके कारण मुझे बेहद खराब लग रहा था. तब मैंने धोनी से जाकर बोला देखो मैं बाहर बैठने के लिए नहीं आया हूं. मैं पानी पिलाने नहीं आ सकता हूं."
धोनी-सहवाग के बीच थी विवाद की खबरें
इस प्रकरण के दौरान ही एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई थी. जानकारी के अनुसार सहवाग टीम से बाहर बैठने को राजी नहीं थे. वहीं धोनी का कहना था कि वह गंभीर, सहवाग और सचिन को एक साथ नहीं खिला सकते हैं. क्योंकि यह तीनों ही धीमे फील्डर है. हाल के दिनों में भी सहवाग को इशारों-इशारों में धोनी की खिलाफत में बयान देते हुए सुना जाता है.
वीरेंद्र सहवाग का करियर
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने साल 2013 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 फिफ्टी शामिल हैं. वनडे में 251 मुकाबलों में सहवाग के बल्ले से 15 शतक और 38 अर्धशतक समेत 8273 रन निकले. उन्हें सिर्फ 19 टी20 इंटरनेशनल खेलने का ही मौका मिला जिसमें उन्होंने 145 के स्ट्राइकरेट के साथ 394 रन बनाए.
यह भी पढ़ें - Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, दिल्ली टेस्ट में किया कमाल
यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs WI: 132 गेंदों बाद भारत को मिला आखिरी विकेट, 390 पर ऑलआउट वेस्टइंडीज, टीम इंडिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य