/newsnation/media/media_files/2025/10/14/afg-vs-ban-2025-10-14-21-20-41.jpg)
AFG vs BAN Photograph: (Social Media)
AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट 293 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जारदान ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. जबकि आखिरी में मोहम्मद नबी ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली.
इब्राहिम जारदान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने दिलाई थी शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की. दोनों ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर रहमानुल्लाह गुरबाज़ 44 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेल आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका औक 1 छक्का निकला.
इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिक़ुल्लाह अटल के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई, फिर सेदिक़ुल्लाह अटल 47 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हशमतउल्लाह शहीदी सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इब्राहिम जारदान एक शानदार शतक से चूक गए.
इब्राहिम जारदान ने खेली 95 रनों की पारी, मोहम्मद नबी ने जड़ा फिफ्टी
इब्राहिम जारदान रन आउट का शिकार बने. जारदान ने 111 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरज़ाई 21 गेंद पर 20 रन बनाकर चलते बने. आखिरी में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 37 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान के स्कोर को 293 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 3 विकेट चटकाए. हसन महमूद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मेहदी हसन मिराज को 1 सफलता मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, सेदिक़ुल्लाह अटल, हशमतउल्लाह शहीदी, इकराम अलीखिल, अजमतउल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, ए एम गजनफर, नांगेलिया खरोटे, बिलाल सामी.
सैफ हसन, नजमुल शान्तो, मो. तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम शेख, मेहदी हसन मिराज, नुरुल हसन, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा.
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: पाकिस्तान के 39 साल के खिलाड़ी ने WTC में रचा कीर्तिमान, ध्वस्त किया आर अश्विन का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का एक और कमाल, इस मामले में कर ली सचिन और सहवाग की बराबरी
यह भी पढ़ें: ये हैं ODI के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल