ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, लगातार दो हार के बाद यहां है भारत

ICC Women's World Cup: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है.

ICC Women's World Cup: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
ICC Women's World Cup points table reshuffles India is at number 4

ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, लगातार दो हार के बाद यहां है भारत Photograph: (X)

ICC Women's World Cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 14 अक्टूबर को मैच नंबर-15 आयोजित किया गया. जहां श्रीलंका का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ. कोलंबो में हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. पहली पारी के बाद वर्षा ने दस्तक दे दी.

Advertisment

जो निर्धारित समय में नहीं रुकी. जिसके चलते अंपायर और मैच रेफरी ने इसे रद्द करार दिया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. आइए जानें अब पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है. 

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच हुआ रद्द

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस श्रीलंका के पक्ष में गया. कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने आई श्रीलंकाई टीम ने कुछ शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया. निलक्षिका सिल्वा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रन ठोके. अटापट्टू ने 53, हसिनी परेरा ने 44 व विशमी गुणारत्ने ने 42 रनों का योगदान दिया. 

न्यूजीलैंड की बॉलिंग की बात करें तो कैप्टन सोफी डिवाइन ने 9 ओवर में 54 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. कीवी टीम को 50 ओवरों में 259 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका. दूसरी पारी के समय बारिश होने लगी. आखिर में इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों ने एक-एक अंक साझा किया. 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

पॉइंट्स टेबल का ऐसा है लेखा जोखा

वीमेंस विश्व कप के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो श्रीलंका 4 मैचों में 2 हार समेत कुल 4 अंक लेकर सातवें पायदान पर बरकरार है. वहीं न्यूजीलैंड के 4 मैचों में एक जीत समेत कुल 3 अंक हैं. सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली टीम पांचवें नंबर पर काबिज है.

ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर मौजूद है. जिनके 4 मैचों में 3 जीत समेत 7 अंक हैं. इंडिया वूमेन की बात करें तो उनके 4 मैचों में 2 जीत व इतने ही हार हैं. वूमेन इन ब्लू 4 अंक लेकर फिलहाल चौथे स्थान पर है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: इब्राहिम जारदान और मोहम्मद नबी का धमाल, तीसरे ODI में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया इतने रनों का लक्ष्य

India Women Women's World Cup Points Table ICC Women's World Cup 2025 ICC Womens world cup points table ICC Womens World Cup
Advertisment