/newsnation/media/media_files/2025/10/15/australia-2025-10-15-09-28-36.jpg)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर Photograph: (X)
Australia: अब से कुछ ही दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. 19 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे होस्ट करेगी. हालांकि आगामी सीरीज से पहले उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के दो अहम खिलाड़ी आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. जिसमें विकेटकीपर बैटर जॉश इंग्लिस और स्पिनर एडम जैम्पा शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज से पहले झटका लगा है. दो खिलाड़ी पर्थ में होने वाला पहला एकदिवसीय नहीं खेलेंगे. विकेटकीपर बैटर जॉश इंग्लिस पिंडली में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से वह सीरीज के पहले मैच में नजर नहीं आएंगे.
स्पिनर एडम जैम्पा भी पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. जैम्पा ने पारिवारिक कारणों के चलते छुट्टी ली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलया ने बीते 14 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज के जरिए इन दोनों को लेकर अपडेट साझा की. इंग्लिस और जैम्पा के दूसरे वनडे से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान
जॉश फिलिप को मिला खेलने का मौका
जॉश इंग्लिस के स्थान पर जॉश फिलिप को पर्थ में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में खेलने का मौका मिला है. उन्हें एकमात्र मुकाबले के लिए बुलाया गया है. दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम के प्रमुख विकेटकीपर एलेक्स कैरी उपलब्ध हो जाएंगे.
जो शेफील्ड शील्ड का मुकाबला खेलने के लिए गए हुए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में रहने वाली है. जिन्हें पैट कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क व एडम जैम्पा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Spinner Adam Zampa will also miss the match for family reasons.
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 13, 2025
Read more: https://t.co/zy2qexuNAipic.twitter.com/MD2nRXQsvQ
ये भी पढ़ें: तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा