IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी हो सकती है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद भारत टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया है, जो उन्होंने रोहित और विराट को लेकर दिया है. बता दें कि कमिंस चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया था, तब सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बना दिया गया, जिसके बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे फॉर्मेट में भविष्य को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है.

रोहित-विराट पर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जियो हॉटस्टार को दिए अपने बयान में कहा कि रोहित और कोहली पिछले 15 सालों से लगभग टीम इंडिया के हर स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए इन दोनों को यहां खेलते हुए देखने का आखिरी मौका हो सकता है.

कमिस ने आगे कहा कि जब भी हम उनके खिलाफ खेलते, तो पूरा स्टेडियम भरा हुआ दिखाई देता है. टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल पाने से मैं काफी निराश हूं. मुझे विश्वास है कि फैंस की भारी संख्या स्टेडियम में देखने को मिलेगी और वह इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित भी हैं. 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. पैट कमिंस इंजरी की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- IND vs AUS- 19 अक्टूबर, पर्थ
  • दूसरा वनडे- IND vs AUS- 23 अक्टूबर, एडिलेड
  • तीसरा वनडे- IND vs AUS- 25 अक्टूबर, सिडनी

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर WTC Points Table में किया बड़ा उलटफेर, भारत को हो गया नुकसान

यह भी पढ़ें:  टॉप ऑर्डर हुआ फेल, ईशान किशन ने कर दिया खेल, रणजी के पहले ही मैच में जड़ डाला शतक

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind vs aus Pat Cummins
Advertisment