/newsnation/media/media_files/2025/10/15/ishan-kishan-smashed-century-in-ranji-trophy-against-tamil-nadu-2025-10-15-16-08-00.jpg)
ईशान किशन का रणजी ट्रॉफी में धमाका, शतक जड़कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा Photograph: (Source - Google/Internet)
Ishan Kishan Century in Ranji Trophy: आज यानि 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. झारखंड और तमिलनाडु के बीच कोयम्बटूर के रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स और साइंस ग्राउन्ड में मुकाबला खेला जा रहा है. झारखंड की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है. लंबे समय से उनके बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार था.
ईशान किशन का शतक
तमिलनाडु के खिलाफ झारखंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की. सिर्फ 79 के स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. शिखर मोहन (10), कुमार सूरज (3) और विराट सिंह (28) सस्ते में आउट हुए.
ऐसे में कप्तान ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और 134 गेंदों में शतक जड़ डाला. खबर लिखने तक दिन का खेल खत्म नहीं हुआ है, ईशान ने 157 गेंदों में अबतक 106 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले हैं. उनका साथ देते हुए साहिल राज ने भी 87 गेंदों में 51 रन की पारी खेली है.
टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार
साल 2023 में ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम इंडिया से ब्रेक मांगा था. तब से ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री नहीं हुई है. इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ईशान के कमबैक की चर्चा तेज हो गई थी. क्योंकि उन्होंने जून के महीने में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद बीसीसीआई ने नारायण जगदीशन को चुना. अब रणजी में शतक के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री की संभावना बढ़ चुकी है.
ईशान किशन का करियर
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 27 वनडे खेलते हुए 42 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं. जिसमें 7 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 32 मुकाबलों में 6 अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ ही 796 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें 2 टेस्ट में ही मौका मिला है, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 52 रन के सर्वाधिक निजी स्कोर के साथ 78 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट को देखते ही शुभमन गिल ने लगा लिया गले, BCCI ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो
यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings में रोहित शर्मा और विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान, खतरे में अब शुभमन गिल की नंबर-1 की कुर्सी
यह भी पढ़ें - "आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल, सिलेक्शन पर उठाए सवाल