/newsnation/media/media_files/2025/10/15/shubman-gill-hugged-virat-kohli-and-rohit-sharma-2025-10-15-15-18-26.jpg)
शुभमन गिल ने रोहित-विराट को लगाया गले, BCCI ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो Photograph: (Source - X/BCCI)
Shubman Gill Hug Rohit Sharma and Virat Kohli: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. आज यानि 15 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है. दिल्ली में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़े. बीसीसीआई ने इसी से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें शुभमन गिल ने रोहित-विराट को देखते ही गले से लगा लिया.
शुभमन ने रोहित-विराट को लगाया गले
बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सभी खिलाड़ी होटल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा अपने लगेज के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, इतने में ही शुभमन गिल पूर्व कप्तान को गले लगा लेते हैं. रोहित बोलते हैं - "और क्या हाल है भाई".
इसके बाद गिल टीम बस में जाते हैं जहां सबसे पहले विराट कोहली से हाथ मिलाते हैं. कोहली कप्तान की पीठ थपथपाते हैं. इस दौरान उपकप्तान श्रेयस विराट के साथ सफर करते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह भी वीडियो में नजर आते हैं.
यहां देखें वीडियो -
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvINDpic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
19 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा. फिर दूसरे मैच का आयोजन एडिलेड ओवल में तय है तो तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में निर्धारित है. इन सभी मुकाबलों की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे डाली जाएगी, जबकि टॉस 8:30 बजे होगा. वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहले टेस्ट में 93 रनों से दर्ज की जीत, नोमान अली ने झटके 10 विकेट
यह भी पढ़ें - "आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल, सिलेक्शन पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें - वनडे में आग उगलता है शुभमन गिल का बल्ला, कोहली-रोहित से कहीं बेहतर औसत, जानें कैसा है रिकॉर्ड