/newsnation/media/media_files/2025/10/15/shubman-gill-2025-10-15-14-05-31.jpg)
वनडे में आग उगलता है शुभमन गिल का बल्ला, कोहली-रोहित से कहीं बेहतर औसत, जानें कैसा है रिकॉर्ड Photograph: (X)
Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज काफी खास होने वाली है. इसमें वह पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. गिल को ओडीआई का नया कैप्टन नियुक्त किया गया.
2027 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है. आगामी श्रृंखला में 26 वर्षीय खिलाड़ी से कुछ बड़ी पारियां देखने को मिल सकती हैं. ये फॉर्मैट दाएं हाथ के बल्लेबाज को खूब भाता है. उनका औसत विराट कोहली व रोहित शर्मा से भी बेहतर है.
शुभमन गिल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 जनवरी को अपना डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 55 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसकी 55 पारियों में उन्होंने 8 दफा नॉट आउट रहते हुए 2775 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 59.04 का रहा.
वहीं गिल ने ये रन 99.56 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 8 शतक आए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 है. इससे अलावा शुभमन 15 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे हैं. शुभमन गिल 313 चौके व 59 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी उड़ान, रोहित-विराट की दिखी झलक, वीडियो आया सामने
विराट कोहली-रोहित शर्मा से औसत में आगे
शुभमन गिल का वनडे में औसत विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर हैं. विराट ने अपने करियर में 302 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 57.9 के औसत से 14181 रन बनाए हैं. वहीं रोहित के नाम 273 ओडीआई में 48.8 के औसत से 11168 रन दर्ज हैं.
हालांकि शुभमन ने इन दोनों दिग्गजों की तुलना में बहुत कम मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय कप्तान ने 8 मैचों में 280 रन ठोके हैं. जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है.
पहली बार संभालेंगे वनडे टीम की कप्तानी
इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले शुभमन गिल अब पहली बार वनडे टीम की कैप्टेंसी करेंगे. उनके ऊपर भारत को जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना बेहद मुश्किल है. ऐसे में गिल की काफी परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें: 'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान