टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी उड़ान, रोहित-विराट की दिखी झलक, वीडियो आया सामने

Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो सामने आ रही है. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिली.

Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो सामने आ रही है. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit-Virat's glimpse come out as Team India departs for Australia tour

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी उड़ान, रोहित-विराट की दिखी झलक, वीडियो आया सामने Photograph: (X)

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है. जहां वह व्हाइट बॉल सीरीज में शिरकत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन एकदिवसीय फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Advertisment

जिसके लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है. बुधवार 15 अक्टूबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उन्होंने उड़ान भरी. इस दौरान फैंस को रोहित शर्मा व विराट कोहली की भी झलक दिखाई दी. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए उड़ान भर दी है. बुधवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के भी लोग थे.

प्लेयर्स की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लंबे समय बाद उन्हें इंडियन टीम के दो सबसे बड़े क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने का मौका मिला. 

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर

रोहित शर्मा-विराट कोहली भी आए नजर

रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी चर्चाएं हो रही हैं. ये दोनों लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. आखिरी बार ये आईपीएल 2025 में दिखे थे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. रोहित और विराट टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. दोनों सुपरस्टार्स की कई सारी लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) व यशस्वी जयसवाल.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान

india vs australia Rohit Sharma Virat Kohli Team India flight Team India australia tour Team India
Advertisment