ICC ODI Rankings में रोहित शर्मा और विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान, खतरे में अब शुभमन गिल की नंबर-1 की कुर्सी

ICC ODI Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैकिंग में नुकसान हुआ है. वहीं इब्राहिम जादरान की वजह से शुभमन गिल की कुर्सी पर भी अब खतरा मंडरा रहा है.

ICC ODI Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैकिंग में नुकसान हुआ है. वहीं इब्राहिम जादरान की वजह से शुभमन गिल की कुर्सी पर भी अब खतरा मंडरा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC ODI Rankings

ICC ODI Rankings Photograph: (Social Media)

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है. 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ICC ODI Rankings में बड़ा झटका लगा है. इतना ही नहीं अब शुभमन गिल पर भी नंबर-1 की कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisment

रोहित शर्मा और विराट कोहली को ICC ODI Rankings में हुआ नुकसान

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. वहीं बुधवार को आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी की. आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान हुआ है. इससे पहले भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ICC ODI Rankings में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब हिटमैन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. कोहली पहले चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब पांचवे नंबर पर चले गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लंबी छलांग लगाई है.

शुभमन गिल की कुर्सी पर खतरा

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस वक्त आईसीसी वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. गिल की रेटिंग इस वक्त 784 है. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने सीधे 8 स्थानों की छलांग लगाई है और सीधे नंबर-2 पर पहुंच गए हैं. इब्राहिम जादरान की रेटिंग अब 764 की हो गई है. जारदान ने रोहित और विराट को तो पीछे छोड़ ही दिया है, लेकिन अब वो शुभमन गिल के भी बेहद करीब पहुंच गए हैं. गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ला नहीं चला तो जारदान उन्हें पीछे छोड़ देंगे. 

श्रेयस अय्यर को भी हुआ नुकसान

इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, श्रीलंका के चरित असलंका, आयरलैंड के हैरी टैक्टर, भारत के श्रेयस अय्यर और वेस्टइंडीज के शे होप को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी खिलाड़ियों को एक स्थान का नुकसान हुआ है. इब्राहिम जादरान ने बीती रात 14 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 111 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली थी. जिसका फायदा उन्हें हुआ है.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  वनडे में आग उगलता है शुभमन गिल का बल्ला, कोहली-रोहित से कहीं बेहतर औसत, जानें कैसा है रिकॉर्ड

Virat Kohli Ibrahim Zadran Shubman Gill Rohit Sharma icc odi rankings cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment