/newsnation/media/media_files/2025/10/15/wtc-points-table-2025-10-15-16-14-18.jpg)
WTC Points Table Photograph: (Social Media)
World Test Championship Points Table: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छे प्वाइंटस हासिल किए. वहीं पाकिस्तान ने भी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. जिसके बाद WTC के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पाकिस्तान की एंट्री हो गई है, वहीं भारतीय टीम को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है.
WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिर से बदलाव हुआ है. पाकिस्ताम ने साउथ अफ्रीका को हराकर WTC Points Table में सभी को हैरान कर दिया है. पाकिस्तानी टीम ने अभी WTC में अपने नए चक्र का आगाज किया है और पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल किया. इससे पाकिस्तान टीम के अब 12 अंक हो गए हैं. अब पाकिस्तान की टीम 100 पीसीटी के साथ सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
टीम इंडिया को हुआ नुकसान
श्रीलंका की टीम जो इससे पहले दूसरे नंबर पर थी, वो अब तीसरे नंबर पर चली गई है. श्रीलंका के पास 16 अंक हैं और उसका पीसीटी 66.67 है. वहीं भारतीय टीम को थोड़ा नुकसान हुआ है. भारत अब तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर चला गया है. भारतीय टीम ने अब तक सात टेस्ट मैच इस चक्र में खेलकर चार जीते हैं और दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम के पास इस वक्त 52 अंंक हैं और 61.90 का पीसीटी है।
टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया की टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबस में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 36 अंक हैं और उसका पीसीटी 100 का है. वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन नए च्रक में अफ्रीकी टीम अब तक जीत के साथ खाता नहीं खोल पाई है.
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings में रोहित शर्मा और विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान, खतरे में अब शुभमन गिल की नंबर-1 की कुर्सी
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट को देखते ही शुभमन गिल ने लगा लिया गले, BCCI ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो