IND vs AUS: रोहित और विराट की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में बना सकती है बड़ा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को मिलकर कमाल करने का मौका होगा.

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को मिलकर कमाल करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का 19 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. दरअसल वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी सबसे ज्यादा साझेदारी के मामले में छठे नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में उनके पास इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज जोड़ी को पीछे छोड़ने का मौका है. 

Advertisment

रोहित-विराट के जोड़ी के पास कारनामा करने का मौका

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई मौके पर शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई हैं. दोनों के बीच अब तक वनडे में 18 शतकीय और 17 अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 246 रनों की है. वहीं वनडे में अभी रोहित-कोहली सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में छठें स्थान पर हैं. 

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित और विराट 95 रनों की साझेदारी करते हैं, तो वो एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि इन दोनों ने मिलकर वनडे फॉर्मेट में कुल 5409 रनों की साझेदारी की थी.

ऑस्ट्रेलिया में शानदार है रोहित और कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में बल्ला खूब चलता है. रोहित ने जहां 30 मैचों में 53.12 के औसत से 1328 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 29 वनडे मैचों में 51.04 के औसत से कुल 1327 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बल्ले से 5-5 शतक निकले हैं. ऐसे में इन दोनों पर फैंस की काफी नजर रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत के इस शहर को मिल सकती है मेजबानी

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment