/newsnation/media/media_files/2025/10/16/icc-womens-world-cup-2025-10-16-07-48-31.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंची इंग्लैंड, जानें कहां है भारत Photograph: (X)
ICC Womens world Cup: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. 16वें मैच में बीते बुधवार इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने थी. इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. बारिश के चलते इस मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक का फायदा हुआ. जिसके बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची इंग्लैंड
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक इंग्लैंड वूमेन का अभियान शानदार रहा है. नैट सिवर ब्रंट की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है. वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इंग्लिश टीम के अब कुल 7 अंक हैं. अंक तालिका में वह पहले पायदान पर चली गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा.
जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड दूसरे नंबर पर मौजूद थी. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. दूसरी तरफ पाकिस्तान अभी भी सबसे नीचे आठवें पायदान पर कायम है. एक अंक मिलने के बाद फातिमा सना की कप्तानी वाली टीम के 4 मैचों में 3 हार के साथ एक पॉइंट हैं.
ये भी पढ़ें: वीमेंस वर्ल्ड कप में आखिरकार खुला पाकिस्तान का खाता, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द
इंडिया वूमेन चौथे नंबर पर मौजूद
इंडिया वूमेन की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर मौजूद है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेल चुकी है. पहले दो मैचों में जीत के बाद भारत को लगातार 2 हार झेलनी पड़ी. वूमेन इन ब्लू के 4 मैचों में दो जीत व दो हार के साथ कुल 4 अंक हैं. उनका नेट रन रेट अभी भी प्लस में है, जो उनके लिए सकारात्मक पहलू है.
मैच नंबर-17 में इन टीमों की टक्कर
गुरुवार 16 अक्टूबर को मैच नंबर-17 आयोजित किया जाएगा. इस मैच में बांग्लादेश वूमेन के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी. जो अभी तक अजेय है. विशाखापट्टनम का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित और विराट की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में बना सकती है बड़ा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका