/newsnation/media/media_files/2025/10/16/team-india-2025-10-16-09-02-28.jpg)
संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर Photograph: (X)
रविवार 19 अक्टूबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. इस दिन उन्हें दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत की मेंस टीम के साथ-साथ वीमेंस टीम मैदान पर अपना जलवा बिखेरने वाली है. इंडिया मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरेगी. वहीं वीमेंस टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के तहत इंग्लैंड से टक्कर लेगी. आइए जानें ये दोनों मैच लाइव कहां प्रसारित होंगे.
ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी इंडिया मेंस टीम
शुभमन गिल की अगुवाई में इंडिया मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. जिसकी शुरुआत रविवार, 19 अक्टूबर से होगी. पहला एकदिवसीय पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. फैंस लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय जर्सी पहने देख पाएंगे. 15 अक्टूबर को भारतीय खेमा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुआ था. वहीं 16 अक्टूबर की सुबह वह पर्थ पहुंचे.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की फ्लाइट हुई 3 घंटे लेट, सुबह 4 बजे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ी, तस्वीरें आईं सामने
वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर
आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के तहत इंडिया वूमेन रविवार 19 अक्टूबर को अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी. उनके सामने इंग्लैंड की चुनौती रहेगी. जो अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम उन्हें इस वर्ल्ड कप की पहली हार का स्वाद चखाने का प्रयास करेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इंदौर का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा.
यहां देख पाएंगे दोनों मुकाबले लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. भारत में इसका लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं मोबाइल पर जियो हॉटस्टार इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. इस दिन वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन का भी आमना-सामना होगा. जिसे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर जियो हॉटस्टार पर आप इसका लुत्फ उठा सकेंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvINDpic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
Next stop ⏭️ Indore 📍
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 14, 2025
🎥 All smiles and good vibes as #TeamIndia travel for their next challenge in #CWC25 ✈️
Get your tickets 🎟️ now: https://t.co/vGzkkgwXt4
#WomenInBlue | #INDvENGpic.twitter.com/Ghf3B7XxkX
ये भी पढ़ें: वीमेंस वर्ल्ड कप में आखिरकार खुला पाकिस्तान का खाता, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द