/newsnation/media/media_files/2025/10/16/abhishek-sharma-become-player-of-the-month-september-2025-2025-10-16-15-49-01.jpg)
अभिषेक शर्मा ने कुलदीप यादव को पछाड़ा, अपने नाम किया ICC का ये खास अवॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)
Abhishek Sharma ICC Player of the Month: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. उनके साथ नॉमिनेशन में भारत के ही कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट थे. ये उनके करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है. सितंबर के महीने में खेले गए एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है.
प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद बोले अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. साथ ही उन्होंने इतिहास में सबसे ज्यादा 931 रेटिंग पॉइंट्स भी हासिल किए हैं. प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया पर गर्व है जो कठिन स्थिति में कहीं से भी मैच जीतने का दम रखती है. उन्होंने कहा,
"आईसीसी अवॉर्ड जीतने पर खुशी होती है, मुझे खुशी है कि मैं भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान दे पाया. मुझे अपनी टीम पर गर्व है जो कहीं से भी जीतने में यकीन रखती है और ऐसा कर दिखाती है. हमारा हालिया रिकॉर्ड दिखाता है कि हम टी20 में कितने शानदार हैं."
एशिया कप 2025 में मचाया था कोहराम
एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल कर रख दिया है. सितंबर में यूएई की धरती पर खेले गए एशिया कप 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 44 की शानदार औसत और 200 के धमाकेदार स्ट्राइकरेट के साथ 314 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से लगातार 3 फिफ्टी भी देखने को मिली. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी.
अब ऑस्ट्रेलिया में आएंगे नजर
इसके साथ ही आपको बता दें कि अब अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में नजर आएंगे. इस शृंखला में कुल 5 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होने वाली है. जबकि फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच, नोट कर लीजिए टाइम
यह भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाने वाले हैं वो रिकॉर्ड, जो फिलहाल है पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी के नाम