IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच, नोट कर लीजिए टाइम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पहला वनडे मैच कब और सुबह कितने बजे शुरू होगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पहला वनडे मैच कब और सुबह कितने बजे शुरू होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
What time will the India-Australia ODI match start on 19th october

What time will the India-Australia ODI match start on 19th october Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, पहले 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज का पहला मैच आप कितने बजे से देख सकते हैं.

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच पर्थ में होने वाला है. ये मैच लोकल समयानुसार, 11.30 बजे से होगा, जबकि भारत में ये मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा. असल में भारत और पर्थ के समय में 2.30 घंटे का अंतर है. इसलिए यदि आप पहला वनडे मैच देखना चाहते हैं, तो रविवार को आपको सुबह समय से उठना होगा.

रोहित और विराट पर टिकी होंगी नजरें

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, क्योंकि बोर्ड ने रोहित शर्मा को हटाकर गिल को नया वनडे कैप्टन बनाया है. मगर, सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के बाद एक्शन में आने वाले हैं.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित और विराट का वनडे क्रिकेट में भविष्य भी इसी सीरीज पर निर्भर करेगा. इसलिए दोनों के बल्ले से रन आना बेहद जरूरी होगा.

कहां देख सकते हैं LIVE मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय फैंस टीवी और मोबाइल दोनों पर देख सकेंगे. मुकाबले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार पर होगी, इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे होने वाले पहले वनडे मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कितनी है विराट कोहली के गुरुग्राम वाले घर की कीमत? जिसे अपने भाई के कर दिया है नाम

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाने वाले हैं वो रिकॉर्ड, जो फिलहाल है पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी के नाम

ind-vs-aus india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment