/newsnation/media/media_files/2025/10/16/virat-kohli-gurgaon-bungalow-price-2025-10-16-12-11-36.jpg)
Virat Kohli Gurgaon Bungalow Price Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Virat Kohli Gurgaon Bungalow Price: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि विराट ने अपना गुड़गांव वाला बंगला अपने भाई को दे दिया है. आइए जानते हैं कि विराट के इस लग्जरी बंगले की कीमत कितनी है?
भाई के नाम कर दिया विराट ने ग्रुरुग्राम वाला बंगला
विराट कोहली का ये बंगला गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में है. विराट ने यह घर साल 2021 की शुरुआत में अपनी फैमिली के लिए खरीदा था, जिसे फेमस इंटीरियर डिजाइनर कॉनफ्लुएंस ने डिजाइन किया था. इससे पहले कोहली दिल्ली के पश्चिम विहार में मीरा बाग में रहते थे.
विराट का ये बंगला 500 गज में बना हुआ है. सभी कमरों को जोड़ने के लिए बहुत ही शानदार रास्ता बनाया गया है. इस घर का ड्रॉइंग रूम भी बहुत खूबसूरत है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर का इसमें शानदार काम हुआ है. ये रूम टोंड स्टैंड-आउट के गहरे रंग से बनाया गया है. इसमें लगाई गई कांच की दीवार इसे ओर भी ज्यादा आर्कषक बना देती हैं. कमरे के बीचों-बीच में एक सुंदर गोल झूमर भी लगा हुआ है.
कितनी है बंगले की कीमत
खबर आ रही है कि विराट कोहली ने गुरुग्राम वाला बंगला अपने भाई विकास कोहली को सौंप दिया है. उन्होंने वहां की अपनी पूरी संपत्ति की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी बड़े भाई को दे दी है. कोहली ने जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपने का काम 14 अक्टूबर को यानी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक एक दिन पहले किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट के गुरुग्राम वाली कोठी की कीमत 80 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. कोठी के अलावा गुरुग्राम में विराट का एक लक्जरी फ्लैट भी है. ऐसे में विराट ने बंगले के साथ-साथ फ्लैट भी बड़े भाई के नाम कर दिया है. इसकी कीमत की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट कोहली के उन सारी प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में ऋषभ पंत को मिलने वाला है केन विलियमसन का साथ, इस भूमिका में नजर आएगा कीवी दिग्गज
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के पास है महारिकॉर्ड बनाने का मौका, बस करना होगा ये एक काम