/newsnation/media/media_files/2025/10/16/kane-williamson-is-ready-to-join-lsg-in-ipl-2026-as-strategic-adviser-2025-10-16-11-24-26.jpg)
kane williamson is ready to join lsg in ipl 2026 as Strategic Adviser Photograph: (social media)
Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबरों की मानें, तो अगले आईपीएल सीजन में विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां वह ऋषभ पंत के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
LSG से जुड़ेंगे केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईपीएल सीजन में विलियमसन स्ट्रैटजिक एडवाइजर के रूप में LSG से जुड़ने वाले हैं. हालांकि, अब तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
आपको बता दें, विलियमसन आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं थे. मगर, उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया है. न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन ने आईपीएल में 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.47 के औसत से 2128 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक आए हैं.
ऋषभ पंत हैं टीम के कप्तान
केन विलियमसन के लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने से टीम को उनका अनमोल अनुभव मिलेगा, जो ऋषभ पंत के काफी काम आएगा. पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम का पिछले सीजन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. फ्रेंचाइजी ने 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें 6 मैच जीते और 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस तरह निराशाजनक प्रदर्शन के साथ टीम 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर रही.
सपोर्ट स्टाफ में हैं दिग्गजों की भरमार
लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में भरपूर अनुभव है. टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर हैं. बॉलिंग कोच भरत अरुण हैं, जो पहले भारतीय टीम के हेड कोच थे. वहीं, लांस क्लूंजर असिस्टेंट कोच हैं और अब स्ट्रैटजिक एडवाइजर के रूप में केन विलियमसन जुड़ गए हैं.
🚨 LUCKNOW SUPER GIANTS 2026 🚨 [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
Coach - Justin Langer
Strategic Adviser - Kane Williamson
Bowling Coach - Bharat Arun
Assistant Coach - Lance Klusener
Kane Williamson will bring lots of experience to the team led by Rishabh Pant. 👌 pic.twitter.com/2aPYJ8gzIc
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के पास है महारिकॉर्ड बनाने का मौका, बस करना होगा ये एक काम
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर