/newsnation/media/media_files/2025/10/16/most-odi-sixes-2025-10-16-13-43-35.jpg)
Most ODI Sixes Photograph: (social media)
Most ODI Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे. पावर हिटिंग के लिए मशहूर हिटमैन शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए रोहित को सिर्फ 8 छक्के लगाने हैं.
शाहिद अफरीदी को रोहित छोड़ेंगे पीछे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा 8 छक्के लगाते ही शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे. मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 398 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 351 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 23.57 के औसत से 8064 रन बनाए. इस दौरान अफरीदी ने 6 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए. उनका वनडे का हाईएस्ट स्कोर 124 रनों का है.
344 सिक्स लगा चुके हैं हिटमैन
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 273 मैच खेले हैं, जिसमें 344 छक्के लगाए हैं. हिटमैन के वनडे आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 48.76 के औसत से 11168 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं.
ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित इस मामले में अफरीदी से आगे निकलकर नंबर-1 बन सकते हैं. बता दें, इसके अलावा पर्थ में 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे. वो मैच उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच होगा.
तीसरे नंबर पर हैं क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल वैसे तो सिक्सर किंग हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 301 वनडे मैच खेले, जिसमें 331 छक्के लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 37.83 के औसत से 10480 रन बनाए. उनके बल्ले से 25 शतक और 54 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आलोचकों को दिया करारा जवाब, हार न मानने की कही बात
ये भी पढ़ें:ये हैं भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 4 भारतीय, लिस्ट में 5वें बनेंगे रोहित शर्मा