/newsnation/media/media_files/2025/10/16/virat-kohli-2025-10-16-11-53-52.jpg)
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आलोचकों को दिया करारा जवाब, हार न मानने की कही बात Photograph: (X)
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कदम रखते ही विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सनसनी मचा दी. 16 अक्टूबर की सुबह 36 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ पर्थ पहुंचे.
वहीं सुबह 10 बजे भारतीय बल्लेबाज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसे देख ऐसा लगा कि वह अपने आलोचकों को एक खास संदेश देना चाह रहे हैं. कोहली का कहना था कि वह अभी हार नहीं मानेंगे.
विराट कोहली ने किया खास पोस्ट
विराट कोहली एक बार फिर काफी सुर्खियों में हैं. भारत के स्टार क्रिकेटर ने गुरुवार 16 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने 'असफलता' व हार न मानने जैसी बातें लिखीं. उनकी बातों से लगा मानो वह अपने आलोचकों को करारा जवाब दे रहे थे. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मान लेते हैं".
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर
इस खास वजह से साझा किया
विराट कोहली के इस चौंकाने वाले पोस्ट के पीछे छुपे मायने कुछ ही देर बाद स्पष्ट हो गए. दरअसल इंडियन क्रिकेटर अपने ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे. उन्होंने पहला पोस्ट डालने के करीब 2 घंटे बाद दूसरा पोस्ट डाला. ये एक वीडियो था. जिसमें विराट अपने ब्रांड 'रॉन' का एंडोर्समेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे पोस्ट के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, "असफलता आपको वो सिखाता है जो सफलता कभी नहीं सिखा सकता".
19 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के ऊपर खास निगाहें रहने वाली हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज अपना पसंदीदा फॉर्मैट खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने ओडीआई में रनों का अंबार लगाने के अलावा अनेकों कारनामे किए हैं. इसके अलावा कप्तान शुभमन की अगुवाई वाली टीम को विराट से काफी उम्मीदें रहेंगी. कंगारुओं को उन्हीं के घर में हराना है तो कोहली का चलना जरूरी है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
ये भी पढ़ें: 'वह विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक है', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान