'वह विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक है', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2027 विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक हैं. ऐसा भारत के ही एक पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर का कहना है.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2027 विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक हैं. ऐसा भारत के ही एक पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर का कहना है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli is keen to play World Cup says former Indian cricketer

'वह विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक है', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान Photograph: (X)

Virat Kohli: विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाला 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, फैंस के मन में ये बड़ा सवाल है. इसका जवाब टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है. 

Advertisment

जिसमें कोहली को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि भारतीय सुपरस्टार आगामी विश्व कप खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही वह इसकी तैयारियों में भी जुट गए हैं. 

विराट कोहली खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. 2027 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश करना है, तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. गौरतलब है कि टीम में इस समय उनकी जगह लेने के लिए विकल्प के तौर पर कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं. विराट हालांकि आगामी विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं.

ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है. 40 वर्षीय दिग्गज ने बीते 15 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि वह लंदन में ट्रेनिंग कर रहे थे. जो दिखाता है कि वह वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कितने गंभीर है. 

ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात

दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा, 

"वह (विराट कोहली) विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक हैं. वह लंदन में प्रशिक्षण ले रहे थे. वह एक सप्ताह में 2 से 3 बार अभ्यास कर रहे थे. इससे पता चलता है कि वह विश्व कप खेलने के लिए कितने गंभीर हैं".

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की फ्लाइट हुई 3 घंटे लेट, सुबह 4 बजे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ी, तस्वीरें आईं सामने

virat kohli news Virat Kohli 2027 world cup virat kohli world cup Virat Kohli
Advertisment