"मैंने तुम्हें बुलाया ही नहीं", पपराजी से घिरने पर जसप्रीत बुमराह हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल

पपराजी लगातार जसप्रीत बुमराह को तस्वीर खिंचवाने को लेकर बोलते हैं तो बुमराह नाराज हो जाते हैं और बोलते हैं "मैंने तुम्हें यहां नहीं बुलाया है, तुम किसी और के लिए आए हो वो आ ही रहे होंगे".

पपराजी लगातार जसप्रीत बुमराह को तस्वीर खिंचवाने को लेकर बोलते हैं तो बुमराह नाराज हो जाते हैं और बोलते हैं "मैंने तुम्हें यहां नहीं बुलाया है, तुम किसी और के लिए आए हो वो आ ही रहे होंगे".

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मैंने तुम्हें बुलाया ही नहीं", पपराजी के घेरने पर जसप्रीत बुमराह हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल

"मैंने तुम्हें बुलाया ही नहीं", पपराजी के घेरने पर जसप्रीत बुमराह हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (Source - Social Media/Instagram)

Jasprit Bumrah Angry on Paparazzi: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर हैं. उन्हें 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है. इसी दौरे पर टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें बुमराह नजर आने वाले हैं, इसी बीच गेंदबाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पपराजी से नाराज नजर आ रहे हैं.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह हुए नाराज 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कंधे पर एक बैग टांगा हुआ है. बुमराह जैसे ही थोड़ा सा आगे चलते हैं तो पपराजी उन्हें अपने कैमरों के साथ घेर लेते हैं. जिसे देखकर पहले वह हैरान हो जाते हैं फिर धीरे धीरे चलने लगते हैं.

जब पपराजी लगातार गेंदबाज को तस्वीर खिंचवाने को लेकर बोलते हैं तो बुमराह नाराज हो जाते हैं और बोलते हैं "मैंने तुम्हें यहां नहीं बुलाया है, तुम किसी और के लिए आए हो वो आ ही रहे होंगे". इसके बाद भी पपराजी हटते नहीं हैं उनमें से एक बोलता है कि "बुमराह भाई आप हमें दिवाली के बोनस में मिले हैं"

यहां देखें वीडियो - 

टी20 सीरीज में दिखेंगे जसप्रीत बुमराह 

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे. 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में हैं. फिर दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया - 

वनडे सीरीज - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), और यशस्वी जयसवाल. 

टी20 सीरीज - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल की उम्र में कैसे थे विराट कोहली के ODI आंकड़े? 26 साल के होते ही बन गए थे किंग

यह भी पढ़ें - कितनी है विराट कोहली के गुरुग्राम वाले घर की कीमत? जिसे अपने भाई के कर दिया है नाम

यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आलोचकों को दिया करारा जवाब, हार न मानने की कही बात

Jasprit Bumrah Video Jasprit Bumrah news jasprit bumrah cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi
Advertisment